Cricket News: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज ने टीम मैनेजमेंट को अगली पीढ़ी के कुछ सितारों को आजमाने का मौका दिया। सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, आकाश दीप और ध्रुव जुरेल ने इस सीरीज से अपने करियर की शुरुआत की।
Cricket News
हालांकि, अब यह खुलासा हुआ है कि इनमें से कुछ डेब्यू मुख्य कोच राहुल द्रविड़ या कप्तान रोहित शर्मा के कहने पर नहीं आए थे।

सूत्रों के मुताबिक, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम प्रबंधन पर दबाव डाला कि वह इनमें से कुछ खिलाड़ियों का चयन करें।
सूत्र ने कहा, ‘अगरकर ने ही जुरेल का नाम सुझाया था। (Cricket News) टीम प्रबंधन उसे लेकर ज्यादा आश्वस्त नहीं था क्योंकि वह अब भी युवा खिलाड़ी है। एक ऐसे खिलाड़ी को जिसने अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो और उसे सीरीज के अहम मुकाबले में मौका दे देना टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ा कॉल होने वाला था। (Cricket News) हालांकि, अगरकर ने इस खिलाड़ी को कई बार देखा था तो उन्होंने रिस्क लेने का फैसला लिया। (Cricket News)’ इससे पहले, धर्मशाला टेस्ट के खत्म होने के बाद द्रविड़ ने खुद खुलासा किया था कि अगरकर ही थे जिन्होंने उन्हें और रोहित को टीम में कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुनने के लिए प्रेरित किया था।
- Advertisement -

द्रविड़ ने कहा था- अजीत और उनकी टीम को भी श्रेय दिया जाना चाहिए। बहुत सारे युवा जो आते हैं, कोच और कप्तान के रूप में हमें वास्तव में उनमें से बहुत को देखने को नहीं मिलता है। हम उतना घरेलू क्रिकेट नहीं देखते जितना अजीत और उनकी चयनकर्ताओं की टीम देखती है। उन्होंने हमें कहा कि इन्हें शामिल करो। (Cricket News) उन्होंने हमें इनमें से कुछ युवाओं को चुनने की चुनौती दी है और वे अब यहां आकर प्रदर्शन कर रहे हैं। चयनकर्ता होना आसान नहीं होता। आपको हमेशा आलोचना मिलती है, लेकिन अजीत और उनकी टीम की पीठ थपथपाई जानी चाहिए।