Cricket News: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से शानदार जीत हासिल की है। क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में कंगारुओं ने मेजबान टीम को तीन विकेट से हराकर सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 279 रन के लक्ष्य को सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 34 रन पर चार विकेट और 80 रन पर पांच विकेट गंवाकर मुश्किलों में घिर गई थी। (Cricket News) लेकिन मिचेल मार्श (110) और एलेक्स कैरी (111) ने शानदार शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
मार्श और कैरी ने छठे विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी की, जो कि इस मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुई। मार्श ने 146 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के लगाए, जबकि कैरी ने 107 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्के लगाए। (Cricket News) इससे पहले, न्यूजीलैंड की पहली पारी 238 रन पर सिमट गई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 234 रन बनाए थे। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड 241 रन पर ऑल आउट हो गया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस (4/33) और जोश हेजलवुड (3/42) ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया।
- Advertisement -
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी।
Cricket News: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड टेस्ट में क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट की बात करें तो कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 162 रन बनाए। टॉम लाथम ने सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली। वहीं, टॉम ब्लंडेल 22 रन, मैट हेनरी 29 रन और कप्तान टिम साउदी 26 रन बनाकर आउट हुए। विलियम्सन ने 17 रन बनाए। (Cricket News) ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने पांच और मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए। वहीं, कमिंस और ग्रीन को एक-एक विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 256 रन पर समाप्त हुई और उन्हें 94 रन की बढ़त हासिल हुई। मार्नस लाबुशेन ने 90 रन बनाए। इसके अलावा कोई 30 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने सात विकेट लिए। वहीं, साउदी, सीयर्स और फिलिप्स को एक-एक विकेट मिला। कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 372 रन बनाए और 278 रन की बढ़त हासिल की। टॉम लाथम ने 73 रन, केन विलियम्सन ने 51 रन, रचिन रवींद्र ने 82 रन, डेरिल मिचेल ने 58 रन और कग्लेजिन ने 44 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस ने चार और लियोन ने तीन विकेट लिए। (Cricket News)वहीं, स्टार्क, हेजलवुड और ग्रीन को एक-एक विकेट मिला।
279 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन विकेट से जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी। स्टीव स्मिथ नौ रन, उस्मान ख्वाजा 11 रन, मार्नस लाबुशेन छह रन, कैमरन ग्रीन पांच रन और ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि, इसके बाद मार्श ने 10 चौके और एक छक्के की मदद से 80 रन और कैरी ने 15 चौके की मदद से नाबाद 98 रन की पारी खेली। स्टार्क खाता नहीं खोल सके। फिर कैरी ने कप्तान कमिंस के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाई। कमिंस ने अपनी 32 रन की पारी में चार चौके लगाए। न्यूजीलैंड की ओर से सीयर्स ने चार विकेट लिए, जबकि हेनरी को दो विकेट मिले। साउदी ने एक विकेट लिया। कैरी प्लेयर ऑफ द मैच और हेनरी प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।