Crakk- Article 370 BO Day 1 Prediction: 23 फरवरी को बॉलीवुड में दो फिल्मों ‘आर्टिकल 370’ और ‘क्रैक’ के रिलीज होने के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार टक्कर देखने को मिलेगी।
आर्टिकल 370: फिल्म के विषय और यामी गौतम की दमदार अभिनय के कारण, इसे 2-3 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिलने की उम्मीद है।
क्रैक: विद्युत जामवाल के एक्शन फैंस और फिल्म के दमदार ट्रेलर के कारण, ‘क्रैक’ 3-4 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।

कौन मारेगा बाजी?
यह कहना मुश्किल है कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी। (Crakk- Article 370 BO Day 1 Prediction) दोनों फिल्मों के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं। दर्शकों की पसंद और फिल्मों की कहानी और अभिनय ही तय करेंगे कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी।
- Advertisement -
टिकट की कीमत: ‘क्रैक’ के लिए शुरुआती दिन के लिए रेग्यूलर टिकटों की कीमत 99 रुपये रखी गई है।
प्रतियोगिता: ‘आर्टिकल 370’ और ‘क्रैक’ को हॉलीवुड फिल्म ‘एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममेनिया’ से भी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।
यह हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर काफी रोमांचक होने वाला है। दर्शकों को ‘आर्टिकल 370’ और ‘क्रैक’ दोनों फिल्मों का इंतजार है। 23 फरवरी को ही पता चलेगा कि कौन सी फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में सफल होगी।
Crakk- Article 370 BO Day 1 Prediction: आर्टिकल 370 कितने करोड़ से कर सकती है ओपनिंग
रिपोर्ट के मुताबिक निर्माता और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने आर्टिकल 370 के पहले दिन के केल्कशन की भविष्वाणी की है. जौहर ने कहा कि ‘आर्टिकल 370’ की चर्चा ‘क्रैक’ से बेहतर हैय उन्होंने आगे कहा, ”अगर सरकार की ओर से इसे थोड़ा सा प्रोत्साहन मिलता है, तो इससे फिल्म को मदद मिलेगी यहां तक कि ट्रेलर को भी पसंद किया गया है.”बॉक्स-ऑफिस की भविष्यवाणी पर जौहर ने कहा कि दोनों फिल्में लगभग 2-3 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती हैं.
बता दें कि ‘आर्टिकल 370′ का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है. फिल्म में यामी गौतम ने लीड रोल निभाया है.