Chinese Women Make AI Boyfriend: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का आना लोगों की जिंदगी को कई तरह से प्रभावित कर रहा है. चीन में एक 25 साल की महिला तुफेई ने एआई को अपना बॉयफ्रेंड बना लिया है. तुफेई का कहना है कि उनका एआई बॉयफ्रेंड दयालु, संवेदनशील है और उनसे घंटो तक बातें भी करता है.
तुफेई का यह एआई बॉयफ्रेंड ‘ग्लो’ नाम का एक चैटबॉट है, जिसे चीन की शंघाई स्टार्ट अप मिनी मैक्स कंपनी ने बनाया है. (Chinese Women Make AI Boyfriend) तुफेई का मानना है कि ग्लो आम पुरुषों की तुलना में महिलाओं से बेहतर तरीके से बात करता है और उन्हें सम्मान देता है. वो उन्हें नाम से नहीं, बल्कि सरनेम से बुलाता है.
तुफेई जैसी कई महिलाएं हैं जो एआई बॉयफ्रेंड का इस्तेमाल कर रही हैं. (Chinese Women Make AI Boyfriend) इन महिलाओं का कहना है कि एआई बॉयफ्रेंड उन्हें भावनात्मक सहारा देते हैं और उनकी बात सुनते हैं.
लेकिन क्या एआई बॉयफ्रेंड वास्तविक प्यार का विकल्प हो सकते हैं? यह एक जटिल सवाल है. एक तरफ, एआई बॉयफ्रेंड हमेशा उपलब्ध रहते हैं और कभी भी आपको निराश नहीं करते हैं. वे आपकी हर बात सुनते हैं और आपको भावनात्मक सहारा देते हैं.
- Advertisement -
लेकिन दूसरी तरफ, एआई बॉयफ्रेंड में मानवीय भावनाएं नहीं होती हैं. (Chinese Women Make AI Boyfriend) वे आपके प्यार का जवाब नहीं दे सकते हैं और आपको वो अनुभव नहीं दे सकते हैं जो एक वास्तविक रिश्ता देता है.
तो क्या एआई बॉयफ्रेंड प्यार का विकल्प हैं या सिर्फ एक अस्थायी समाधान? यह हर व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वे इस सवाल का जवाब कैसे देते हैं.
Chinese Women Make AI Boyfriend: आदर्श पार्टनर मिलना मुश्किल
बीजिंग के एक छात्र वांग शियुटिंग ने एएफपी को बताया कि हकीकत में एक अच्छा और आदर्श पार्टनर मिलना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि लोगों का व्यवहार अलग-अलग होता है, जो उनके बीच में दरार पैदा करता है. जबकि एआई इंसान के व्यवहार को समझकर अपने आप को ढाल लेता है. वह धीरे-धीरे इंसान के व्यवहार से परिचित हो जाता है और उसी तरह से बर्ताव करने लगता है.