Chinese Bridge Collapse: चीन में भारी बारिश का कहर जारी है. यहां शुक्रवार रात एक पुल ढहने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, उत्तरी चीन के शानक्सी प्रांत में पुल शुक्रवार रात करीब 8:40 बजे ढह गया. शनिवार सुबह 10 बजे तक बचाव अभियान में 5 वाहन बरामद कर लिए थे. बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. अधिकारी फिलहाल बचाव और बचाव कार्य में लगे हुए हैं. (Chinese Bridge Collapse) बता दें कि उत्तरी और मध्य चीन के बड़े हिस्से में मंगलवार से भारी बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ और काफी नुकसान हुआ है. शिन्हुआ के अनुसार, इस वजह से ही उत्तरी चीन में भारी बारिश के बाद एक पुल ढहने से 11 लोगों की मौत हो गई. शिन्हुआ के अनुसार, शनिवार सुबह बचाव अभियान जारी था, जिसमें अब तक 5 वाहन पानी से बाहर निकाले जा चुके हैं. सरकारी टेलीविजन पर तस्वीरों में पुल का आंशिक रूप से डूबा हुआ हिस्सा दिखाई दे रहा है, जिसके ऊपर से नदी बह रही है.
Chinese Bridge Collapse: बाढ़ और भूस्खलन में 5 लोगों की गई जान, कई लापता
शुक्रवार को सरकारी मीडिया ने बताया कि शानक्सी के बाओजी शहर में बारिश की वजह से बाढ़ और भूस्खलन के बाद कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और आठ लापता हैं. उत्तरी और मध्य चीन के बड़े हिस्से में मंगलवार से बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ आ गई है और काफी क्षति हुई है. (Chinese Bridge Collapse) शुक्रवार को सरकारी मीडिया ने खबर दी कि शांक्सी के बाओजी शहर में बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 8 लापता हो गए.
चीन में बाढ़ से हालात खराब
चीन में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं. चीन की 30 से ज्यादा नदियां खतरे के निशान से ऊपर हैं. खराब मौसम को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है. सबसे ज्यादा दिक्कत मध्य चीन के हेनान प्रांत के शहरों में है. अचानक आई बाढ़ ने काफी मुश्किलें पैदा कर दी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, नानयांग शहर की सीमा के भीतर दाफेंगयिंग में एक ही दिन में 606.7 मिमी (24 इंच) की बारिश दर्ज की गई.