China-US Relations: अमेरिका ने साउथ चाइना सी में अपनी एक न्यूक्लियर सबमरीन (USS Carl Vinson) को तैनात किया है। इस कार्रवाई से चीन बौखला गया है और उसने अमेरिका को धमकी दी है कि अमेरिकी नेवी हमसे मुकाबला नहीं कर सकती है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि अमेरिका की यह कार्रवाई क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बिगाड़ने की कोशिश है। (China-US Relations) उन्होंने कहा कि चीन इस कार्रवाई का कड़ा विरोध करता है और अमेरिका को इसे तुरंत वापस लेने का आह्वान करता है।
वांग वेनबिन ने कहा कि साउथ चाइना सी चीन का ऐतिहासिक क्षेत्र है और चीन का अधिकार क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की यह कार्रवाई चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है।
अमेरिकी नौसेना ने कहा कि USS Carl Vinson ने साउथ चाइना सी में नियमित गतिविधियों के हिस्से के रूप में तैनाती की है। नौसेना ने कहा कि यह तैनाती क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए की गई है।
- Advertisement -
अमेरिका और चीन के बीच साउथ चाइना सी में बढ़ते तनावों के बीच यह तैनाती एक महत्वपूर्ण घटना है। (China-US Relations) यह कार्रवाई चीन को यह संदेश देने की कोशिश है कि अमेरिका इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
इससे पहले भी अमेरिका और चीन के बीच साउथ चाइना सी में कई बार टकराव हो चुका है। चीन ने इस क्षेत्र में कई द्वीपों पर निर्माण कार्य किया है और दावा किया है कि यह क्षेत्र उसके अधिकार क्षेत्र में आता है। (China-US Relations) अमेरिका इस दावे का विरोध करता है और कहता है कि यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत खुला है।
China-US Relations: USS कार्ल विंसन की खासियत
USS कार्ल विंसन (CVN 70) तीसरी निमित्ज़ कैटेगरी का परमाणु-संचालित एयरक्राफ्ट कैरियर है. इसका नाम जॉर्जिया के कांग्रेसी कार्ल विंसन के सम्मान में रखा गया है. USS कार्ल विंसन CSG में पांच मिसाइल क्रूजर और विध्वंसक शामिल हैं, जिनमें टिकोनडेरोगा कैटेगरी के USS प्रिंसटन, अर्ले बर्क कैटेगरी के विध्वंसक USS हॉपर, USS किड, USS स्टेरेट और USS विलियम पी. लॉरेंस शामिल हैं.
साउथ चाइना सी चीन में एंट्री करने से पहले CSG ने जापान मैरीटाइम सेल्फ-डिफेंस फोर्स (JMSDF) और दक्षिण कोरिया की नौसेना के साथ एक Triangular समुद्री अभ्यास में भाग लिया था. USN की तरफ से जारी की गई तस्वीरों में USS कार्ल विंसन को MK 15 फालानक्स गैटलिंग-गन क्लोज-इन वेपन सिस्टम (CIWS) फायर करते हुए भी दिखाया गया है.