China-Taiwan Military Power: फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘द स्काई इज़ पिंक’ के अलावा आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में छोटी ‘गीता फोगाट’ का रोल निभाने वाली जायरा वसीम के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. एक्ट्रेस के पिता का निधन हो गया है, इसकी जानकारी उन्होंने फैंस को एक पोस्ट शेयर कर दी. साथ ही जायरा ने फैंस से खास अपील भी की.
China-Taiwan Military Power: ‘दंगल’ फेम जायरा वसीम पर टूटा दुखों का पहाड़
जायरा वसीम ने अपने पिता के निधन की पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरे पिता जाहिद वसीम का निधन हो गया है. मैं सभी से अपील करती हूं कि उन्हें अपनी दुआओं में याद रखें और अल्लाह से उनके लिए माफी मांगें. (China-Taiwan Military Power) दुआ करें कि अल्लाह उनकी कमियों को माफ कर दे, उनकी कब्र को आराम की जगह बना दे, उन्हें किसी भी सजा से बचाए, उन्हें जन्नत में ऊंची जगह दें और उनके यहां से आगे के सफर को आसान बनाने के लिए दुआ करें.’
चीन लगातार ताइवान को धमकी दे रहा है, हाल ही में चीन ने पूरे ताइवान को घेरकर सैन्य अभ्यास किया. (China-Taiwan Military Power) अब चीन के रक्षा मंत्रालय ने एक बार फिर कहा है कि ताइवान को चीन में मिलाने तक कार्रवाई जारी रहेगी. चीन के लड़ाकू विमान और समुद्री जहाज लगातार ताइवानी सीमा को पार कर रहे हैं. ऐसे में दोनों देशों के बीच युद्ध आशंका काफी बढ़ गई है. ऐसे में यह समझना जरूरी हो गया है कि चीन और ताइवान के पास कौन से खतरनाक हथियार हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, 145 देशों की सैन्य रैंकिंग में चीन तीसरे स्थान पर है, वहीं ताइवान 24वें नंबर पर है. (China-Taiwan Military Power) कुल सैनिकों की बात करें तो चीन के पास 20 लाख 35 हजार एक्टिव सैनिक हैं, और रिजर्व सैनिकों की संख्या 510000 है. वहीं ताइवान के पास महज 2 लाख 15 हजार ही एक्टिव सैनिक हैं, लेकिन रिजर्व सैनिकों के मामले में ताइवान आगे है. ताइवान के पास रिजर्व सैनिकों की संख्या 15 लाख से अधिक है.
- Advertisement -
जमीनी लड़ाई में चीन-ताइवान की तुलना
टैंक क्षमता की बात करें तो ग्लोबल फायर के मुताबिक, चीनी सेना के पास कुल 5000 टैंक हैं, जबकि ताइवानी सेना के पास टैंकों की कुल संख्या 1010 है. इसके अलावा चीन की सेना के पास 174000 मिलिट्री व्हीकल हैं, वहीं, ताइवान की सेना के पास मिलिट्री व्हीकल की संख्या 19868 है. तोपों की बात करें तो चीनी सेना के पास खींचकर लेकर जाने वाली 1434 तोप हैं. (China-Taiwan Military Power) जबकि, ताइवान की सेना के पास ऐसी तोपों की कुल संख्या 1120 है. सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी की बात करें तो चीनी सेना के पास कुल 3850 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी हैं, जबकि ताइवान के पास कुल 300 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी हैं. (China-Taiwan Military Power) इसके अलावा चीनी सेना के पास 3180 रॉकेट आर्टिलरी है और ताइवानी सेना के पास रॉकेट आर्टिलरी की कुल संख्या 223 है.
ताइवान के मुकाबले चीनी एयरफोर्स पावरफुल
विमानों की बात करें तो चीन के पास कुल 3304 विमान हैं. वहीं ताइवान के पास कुल 750 विमान हैं. इनमें से चीन के पास कुल 1207 लड़ाकू विमान और 371 हमलावर विमान हैं. ताइवान की बात करें तो ताइवान के पास कुल 286 लड़ाकू विमान हैं. (China-Taiwan Military Power) इसके अलावा चीन के पास 289 ट्रांसपोर्ट विमान और 402 ट्रेनर विमान हैं. जबकि ताइवान के पास महज 19 ट्रांसपोर्ट विमान हैं, लेकिन ट्रेनर विमानों की संख्या 220 है. इसके अलावा चीन के पास 913 हेलीकॉप्टर हैं, जिनमें से 281 अटैक हेलीकॉप्टर हैं. ताइवान के पास 236 हेलीकॉप्टर हैं, इनमें 91 अटैक हेलीकॉप्टर हैं.
समुद्र में चीन और ताइवान की ताकत
समुद्र में ताकत की बात करें तो चीन की नौसेना के पास कुल 730 नौसैनिक पोत हैं, जबकि ताइवान की नौसेना के पास कुल नौसैनिक पोत की संख्या 93 है. इसके अलावा चीनी नौसेना के पास 49 विध्वंसक जहाज हैं. वहीं, ताइवान की नौसेना के पास 4 विध्वंसक जहाज हैं. चीनी के पास 72 कॉर्वेट हैं, जबकि ताइवान के पास 2 कॉर्वेट हैं. इसके अलावा चीनी नौसेना के पास 61 पनडुब्बियां हैं. ताइवानी नौसेना के पास महज 4 पनडुब्बियां हैं. पनडुब्बियों के मामले में चीन काफी आगे है. (China-Taiwan Military Power) इसके अलावा चीनी नौसेना के पास 150 पेट्रोल शिप हैं, जबकि ताइवान के पास 40 पेट्रोल शिप हैं. चीनी नौसेना के पास दो एयरक्राफ्ट कैरियर ऑपरेशनल और एक सुपरकैरियर समुद्री परीक्षण में है, जबकि ताइवान के पास एक भी एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं है.