Canada: कनाडा के भारतवंशी सांसद चंद्र आर्य ने एक बार फिर खालिस्तानी चरमपंथ की खुलकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि कनाडा को इस खतरे की पहचान करनी चाहिए। गौरतलब है कि चंद्र आर्य को खालिस्तानी आतंकियों द्वारा धमकी भी दी गई है। हाल ही में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने चंद्र आर्य को धमकी दी थी। (Canada) इसके बावजूद चंद्र आर्य ने कट्टरपंथ को आईना दिखाना जारी रखा है।
Canada: चंद्र आर्य ने खालिस्तानी कट्टरपंथ पर जताई चिंता
सोशल मीडिया पर साझा एक बयान में चंद्र आर्य ने गुरुवार को कहा कि ‘पूरे कनाडा में हिंदू समुदाय चिंतित है और हालिया समय में जो हो रहा है, उसे लेकर हिंदू समुदाय ने अपनी चिंता जाहिर की है। (Canada) एक हिंदू सांसद होने के नाते मैं भी इस चिंता से वाकिफ हूं। बीते हफ्ते भी मैं एक हिंदू कार्यक्रम में तभी शामिल हो सका, जब कनाडा की पुलिस ने मुझे सुरक्षा दी। खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने मेरे खिलाफ प्रदर्शन भी किया।’
भारतवंशी सांसद ने कहा कि ‘बतौर कनाडा के नागरिक हम उम्मीद करते हैं कि संघीय सरकार और इसकी एजेंसियां अन्य प्रभावित देशों के साथ मिलकर काम करें ताकि खालिस्तानी कट्टरपंथ और आतंकवाद से अपने नागरिकों की रक्षा की जा सके।’ उन्होंने कहा कि ‘हाल के दिनों में जो कुछ हुआ है, उससे भारत और कनाडा की विभिन्न मुद्दों पर सहयोग की क्षमता प्रभावित हुई है। यह जरूरी है कि हम खालिस्तानी कट्टरपंथियों द्वारा पेश की जा रही सीमा पार चुनौती की पहचान करें और उसे खत्म करें।’
हिंदुओं से की एकजुट होने की अपील
चंद्र आर्य ने कनाडा में रह रहे हिंदू समुदाय से एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि ‘मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं और अपनी बात रख रहा हूं, लेकिन मेरे अकेले के प्रयास काफी नहीं हैं। (Canada) कनाडा में रहने वाले पूरे हिंदू समुदाय को आवाज उठानी होगी और राजनेताओं को इसके लिए जवाबदेय ठहराना होगा। हम सब मिलकर ही अपनी सुरक्षा और हितों को सुनिश्चित कर सकते हैं।’ चंद्र आर्य ने कहा कि ‘कनाडा में रहने वाला हिंदू समुदाय शिक्षित और संपन्न है और हम कनाडा के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं, लेकिन हमारे कुछ न बोलने को राजनेताओं द्वारा हमारी कमजोरी समझा जा रहा है।’