Canada: कनाडा में रह रहे हिंदू समुदाय के लोग इन दिनों डर के साए में जीने को मजबूर हैं। उन्हें लगातार खालिस्तानी आतंकियों से धमकियां मिल रही हैं। हाल ही में खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में रह रहे हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी दी थी। इस धमकी के बाद कनाडा में हिंदू समुदाय में दहशत का माहौल है।
कनाडा में रह रहे भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने कहा कि हिंदू समुदाय के लोग कनाडा में आसान लक्ष्य हैं। (Canada) उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय की कामयाबी को हिंदू विरोधी तत्व पचा नहीं पा रहे हैं। आर्य ने कहा कि उन्हें भी हिंदू विरोधी तत्वों से धमकियां मिलती रही हैं। कनाडा में रह रहे एक हिंदू परिवार ने बताया कि उन्हें लगातार खालिस्तानी आतंकियों से धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों को लेकर डरते हैं। हम नहीं जानते कि कब हमें कोई नुकसान पहुंचा सकता है।
कनाडा सरकार ने इन धमकियों पर चिंता जताई है। (Canada) कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा के लिए जिम्मेदार विभाग ने कहा है कि हिंदू समुदाय के खिलाफ पोस्ट की जा रही वीडियो आक्रामक और घृणास्पद है। सरकार ने लोगों से इन वीडियो को शेयर करने से बचने की अपील की है।
- Advertisement -
Canada: भारत और कनाडा में तनाव की वजह
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बीते नवंबर में अपने बयान से विवाद तब बढ़ा दिया, जब उन्होंने संसद में कहा कि कनाडा की ज़मीन पर कनाडाई नागरिक की हत्या के पीछे भारत सरकार के एजेंटों का हाथ हो सकता है. हमारी ज़मीन पर हुई हत्या के पीछे विदेशी सरकार का होना अस्वीकार्य है और ये हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है. दरअसल, उन्होंने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर(45 साल) की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था, जिसे भारत खारिज कर चुका है. हालांकि ट्रूडो के इस बयान से भारत और कनाडा के बीच टेंशन बढ़ा हुआ है.