Bihar: बिहार सुपौल पटना सिविल कोर्ट में हुए ट्रांसफार्मर ब्लास्ट के बाद ऊर्जा विभाग अलर्ट हो गई है। विभाग की ओर से अहम दिशा निर्देश जारी किया गया है ऊर्जा विभाग सभी ट्रांसफार्मर के स्थान को अतिक्रमण मुक्त करेगी, (Bihar) स्थान को चिन्हित कर घेराबंदी किया जाएगा.
Bihar
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि ट्रांसफार्मर एवं अन्य विधुत अधिष्ठापन के पास किसी तरह का अतिक्रमण ना करें

हादसे में एक अधिवक्ता देवेन्द्र प्रसाद की मौके पर मौत हो गई जबकि घायलों को PMCH में भर्ती कराया गया है।
- Advertisement -

पटना सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है, करीब 2500 वकील रजिस्ट्रेड है, जबकि आधे की बैठने की व्यवस्था ही परिसर में हैं। यही कारण है कि अधिवक्ता जहां तहां टेबल कुर्सी लगाकर बैठते हैं.