Bihar: बिहार गया में विदेशी महिला पर्यटक से छिनतई का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद थाई दूतावास ने इस पर चिंता जताई है. जिसे लेकर पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, (Bihar) वही एक नाबालिग से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने छिनतई का सामान भी बरामद कर लिया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Bihar
मिली जानकारी के अनुसार बीते 7 मार्च को बोधगया थाना क्षेत्र में विदेशी थाई महिला पर्यटक के साथ छिनतई की घटना घटी थी और पुरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. वहीं थाई महिला को अगले दिन वापस जाना था. (Bihar) जिस वजह से वो इसकी जानकारी बोधगया थाने में नहीं दे पाई थी. हालांकि थाई दूतावास कोलकाता में इसकी जानकारी प्रेषित कर दी थी ।
बता दें कि दूतावास के द्वारा इस मामले में गया डीएम को पत्र लिखा गया था, जिसके बाद गया पुलिस की टीम हरकत में आई. घटना का पता चलते ही अपराधियों को दबोचने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई ।
इस संबंध में बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल ने बताया कि बीते 7 मार्च को “विदेशी थाई महिला के साथ छिनतई के मामले में पुलिस ने एक अपराधी बोधगया से करण कुमार को गिरफ्तार किया है और महिला से छीने गये पूरी सामान भी वरामद कर ली गई हैं ।