Abdu Rozik: बिग बॉस 16 फेम Abdu Rozik को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। यह मामला ड्रग माफिया अली असगर शिराजी से जुड़ा हुआ है।सूत्रों के मुताबिक, Abdu Rozik ने शिराजी के एक रेस्टोरेंट में निवेश किया था। ED को शक है कि यह रेस्टोरेंट मनी लॉन्ड्रिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।Abdu Rozik को 10 मार्च, 2024 को ED के मुंबई कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।
Abdu Rozik: क्या है पूरा मामला?
ड्रग माफिया अली असगर शिराजी को पिछले साल मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था।(Abdu Rozik) उसके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स और नकदी बरामद हुई थी।ED की जांच में पता चला कि शिराजी ने अपने अवैध धन को सफेद करने के लिए कई कंपनियों और रेस्टोरेंट में निवेश किया था। इनमें से एक रेस्टोरेंट है, जिसमें Abdu Rozik ने भी निवेश किया था।
कैसे होती है अब्दू की कमाई?
अब्दू सिंगिंग, एक्टिंग, म्यूजिक वीडियोज, सोशल मीडिया से तगड़ी कमाई करते हैं.(Abdu Rozik)इंडियन शोज के साथ वो इंटरनेशनल शोज भी कर चुके हैं. अब्दू एक ग्लोबल आइकन बन चुके हैं. उनका ऑरा और चार्म उन्हें दूसरों से अलग बनाता है. यही वजह है कि अब्दू दुनियाभर में इतने पॉपुलर हैं.
- Advertisement -
Abdu Rozik का क्या कहना है?
Abdu Rozik ने इस मामले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।यह मामला बिग बॉस फेम Abdu Rozik के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है।