
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ के बीच भारतीय क्रिकेट जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बंगाल के युवा क्रिकेटर प्रियजीत घोष का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वे जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ और वहीं बेहोश हो गए। (IND vs ENG) अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
22 वर्षीय प्रियजीत घोष पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर के निवासी थे। (IND vs ENG) वे बंगाल की रणजी टीम में चयन के लिए मेहनत कर रहे थे और भारतीय टीम में खेलने का सपना देख रहे थे।
Also Read –india news: भारत-फिलीपींस के बीच रणनीतिक साझेदारी: पीएम मोदी और राष्ट्रपति मार्कोस की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा!
प्रियजीत ने 2018-19 के इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। उस टूर्नामेंट में वे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) द्वारा सम्मानित भी किए गए थे। इस सम्मान में मिला मेडल आज भी उनके कमरे में सुरक्षित रखा हुआ है।
IND vs ENG: फिटनेस को लेकर गंभीर थे प्रियजीत
विराट कोहली से प्रेरित होकर प्रियजीत फिटनेस को लेकर काफी सजग थे। (IND vs ENG) वे बोलपुर के मिशन कंपाउंड इलाके की एक जिम में नियमित रूप से वर्कआउट करते थे। घटना के दिन भी वे पसीना बहा रहे थे जब अचानक हार्ट अटैक आया।
- Advertisement -
Also Read –Baba Ram Rahim: गुरमीत राम रहीम को फिर मिली पैरोल, 14वीं बार जेल से आया बाहर, 15 अगस्त को मनाएगा जन्मदिन
क्रिकेट जगत में शोक की लहर
प्रियजीत की असमय मृत्यु ने पूरे क्रिकेट समुदाय को सदमे में डाल दिया है। इतनी कम उम्र में एक होनहार खिलाड़ी का यूं चले जाना हर किसी को गहरा दुख दे गया है।