Beggars in Pakistan: पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची पर इन दिनों भिखारियों ने कब्जा कर लिया है. पाकिस्तान के ही एक बड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि रमजान के महीने में करीब 4 लाख भिखारी पूरे पाकिस्तान से कराची पहुंच गए हैं. यह भिखारी रमजान महीने को भुनाने में जुट गए हैं, इन दिनों कराची के हर चौक-चौराहे पर आपको भिखारी ही नजर आएंगे.
दरअसल, पाकिस्तानी की राजनीति भले ही इस्लामाबाद और रावलपिंडी से चलती हो लेकिन आर्थिक राजधानी तो कराची ही है. ऐसे में देश भर के भिखारी कराची पहुंच गए हैं. (Beggars in Pakistan) पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से खबर छापी है. कराची के अतिरिक्त महानिरीक्षक (AIG) इमरान याकूब मिन्हास ने मंगलवार को दावा किया कि ईद और रमजान के दौरान पाकिस्तान के सभी शहरों और गांवों से भिखारी कराची आ गए हैं, इनकी संख्या 3-4 लाख के करीब हो सकती है.
Beggars in Pakistan: पाकिस्तान में बढ़ गया अपराध
पाकिस्तान के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस समय कराची शहर भिखारियों और अपराधियों के लिए मुफीद शहर बनता जा रहा है. एडिशनल आईजी ने कहा कि पुराने तरीकों से अपराधियों को पकड़ना मुश्किल है, ऐसे में हर चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का सरकार से आग्रह किया है. केवल सड़क पर हुए अपराध में कम से कम 19 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं साल 2024 में डकैतों के हाथों कम से कम 55 लोग मारे गए हैं.
दूसरी तरफ पाकिस्तान की कंगाली को दूर करने के लिए मुहम्मद औरंगजेब को पिछले महीने पाकिस्तान का वित्त मंत्री बनाया गया है. औरंगजेब सिंगापुर की मोटी कमाई वाली नौकरी छोड़कर बगैर सैलरी पाकिस्तान की कंगाली दूर करने का बीड़ा उठाया है. दूसरी तरफ पाकिस्तान में अपराधियों और भिखारियों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में पाकिस्तान की पुलिस परेशान नजर आ रही है.