Shivangi Joshi: टीवी के पॉपुलर एक्टर कुशाल टंडन ने कई हिट सीरियल से इंडस्ट्री में अच्छा-खासा फेम कमाया है. टीवी के कई पॉपुलर सीरियल में कुशाल टंडन नजर आए हैं. उनकी कमाल की एक्टिंग और अंदाज पर बहुत सी लड़कियां फिदा हैं. 28 मार्च 1985 को कुशाल टंडन का जन्म लखनऊ में एक पंजाबी परिवार में हुआ. (Shivangi Joshi) कुशाल टंडन टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. कुशाल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
Shivangi Joshi: शिवांगी जोशी को कुशाल कर रहे हैं डेट!
रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन सगाई की तैयारी कर रहे हैं. जी हां दोनों एकता कपूर का शो ‘बरसातें: मौसम प्यार का’ करते-करते काफी अच्छे दोस्त बन गए थे. (Shivangi Joshi) शिवांगी और कुशाल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. शिवांगी जोशी कुशाल से करीब 13 साल छोटी हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों का रिश्ता शादी की तरफ रिश्ता बढ़ रहा है. हालांकि दोनों में से किसी ने अभी इन अफवाहों को कंफर्म नहीं किया है.
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ में कुशाल टंडन और एक्ट्रेस गौहर खान के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिली थीं. इस शो में कुशाल ने गौहर को प्रपोज तक कर दिया था, इतना ही नहीं घर से बाहर आकर भी दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में भी रहें. लेकिन साल 2014 में इनका ब्रेकअप हो गया था.
एक्ट्रेस अनेरी वजानी से जुड़ा नाम
कुशाल टंडन का गौहर खान से ब्रेकअप होने के बाद ‘बेहद’ एक्ट्रेस अनेरी वजानी के साथ नाम जुड़ा. ऐसा माना जा रहा था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि, कुशाल ने अनेरी के साथ अपने रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया.