Barabanki: बाराबंकी जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिस तरीके से स्वस्थ पर्यावरण के लिए पेड़ आवश्यक है, उसी तरीके से स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान भी आवश्यक है। (Barabanki) उन्होंने कहा कि हम सभी को आगामी चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करके लोकतन्त्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।
Barabanki
उक्त बातें जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री सत्येंद्र कुमार ने आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर जीआईसी बाराबंकी में आयोजित कार्यक्रम में कही। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मौके पर मौलश्री का पौधा, पुलिस अधीक्षक ने आंवले का पौधा, डीएफओ ने अनार का पौधा, मुख्य विकास अधिकारी ने मौलश्री का पौधा, जिला विद्यालय निरीक्षक ने मीठा नीम का पौधा प्रधानाध्यापक जीआईसी ने आंवले का पौधा, उपजिलाधिकारी सदर ने अर्जुन का पौधा उपजिलाधिकारी सुश्री श्वेता ने गुड़हल का पौधा लगाकर मतदान के लिए सभी को प्रेरित किया। इस प्रकार इस मौके पर 20 पेड़ लगाकर 20 मई को मतदान करना बहुत जरूरी है का संदेश दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर जीआईसी के प्रांगण में लगाए गए यह 20 पेड़ मतदान दिवस 20 मई की याद दिलाएंगे। इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षकों और स्काउट गाइड, सभी छात्र छात्राओं को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। साथ ही उपस्थित समस्त अधिकारियों ने लोकतंत्र के वृक्ष को वोट रूपी जल से सिंचित भी किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अ०सुदन, उप जिलाधिकारी सदर श्री विजय त्रिवेदी, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री मनीष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।