Barabanki: आज बाराबंकी जिले के सौ से अधिक केंद्रों पर सास बहू ननद सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में चार हजार से अधिक महिलाओं ने प्रतिभागिता की।
सम्मेलन का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया था। (Barabanki) इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था। सम्मेलन में महिलाओं को घरेलू हिंसा, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी जागरूक किया गया।
Barabanki: चार हजार से अधिक महिलाओं ने सम्मेलन में प्रतिभागिता की।
जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए आज जनपद के 100 केन्द्रों पर सास बहू ननद सम्मेलन कराया गया, जिसमें 4303 प्रतिभागियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। (Barabanki) सम्मेलन में उपस्थित परिवार की सभी सास बहुओं और ननद को मतदान के मूल्य से अवगत कराया गया। सम्मेलन में उपस्थित सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा सभी को मतदान की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में सच्चे नागरिक की है पहचान, मतदान-मतदान, मतदान करने हम सबको जाना है।
सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, वोट बहुमूल्य है, हम वोट डालने जाएंगे, मतदान हमारा अधिकारी है आदि स्लोगन के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। पूरेडलई ब्लॉक की न्यायतपुर केंद्र पर गांव की बहू नंदिनी ने कहा मतदान घर करने में गर्व महसूस होता है, वही उसकी सास सुमित्रा ने कहा वह अपनी पूरे परिवार के साथ आने वाले चुनाव में वोट जरूर करने जाएंगी। मसौली ब्लाक के चक्र केंद्र पर सास कृष्णावती ने कहा कि वोट बहुमूल्य है, मैं अपनी बहू और बेटी तथा परिवार के अन्य सदस्य के साथ वोट डालने जाऊंगी। दरियाबाद ब्लॉक के लालगंज केंद्र पर उपस्थित गांव के सभी लोगों को 20 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। हरख ब्लॉक के बड़ी बाजार केंद्र पर उपस्थित गांव की सास सुलोचना ने कहा कि वे आगामी चुनाव में अपने परिवार संग मतदान करने जायेंगी।