Ayodhya News: दिल्ली ब्लास्ट के बीच अयोध्या में हड़कंप मच गया जब सर्किट हाउस के पास रोडवेज बस स्टैंड के समीप एक लावारिस बैग मिला। हाई अलर्ट के चलते सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं। (Ayodhya News) बताया गया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के बस स्टॉप पर करीब दो घंटे से एक काला बैग पड़ा था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही अयोध्या पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
यह घटना रोडवेज बस स्टॉप के पास घटी, जहां अयोध्या का अत्यंत संवेदनशील सर्किट हाउस और एसपी सिटी का आवास भी स्थित है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह-सुबह एक संदिग्ध बैग वहीं पड़ा हुआ देखा गया। (Ayodhya News) आमतौर पर यात्री अपने सामान के साथ आते-जाते रहते हैं, लेकिन जब यह बैग लगभग दो घंटे तक अनछुआ रहा, तो स्थानीय दुकानदार और यात्री शक में पड़ गए। दिल्ली में हाल ही में हुई ब्लास्ट की खबरें लोगों के मन में तैरने लगीं, और किसी को भी बैग के पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
अयोध्या में सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही दिल्ली की आतंकी घटना के मद्देनजर अलर्ट मोड पर हैं। ऐसे में किसी भी संदिग्ध वस्तु की उपस्थिति को गंभीरता से लिया गया। (Ayodhya News) सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। कोतवाली नगर पुलिस और कई अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। कुछ ही देर में बम डिस्पोजल टीम भी पहुंच गई और अत्याधुनिक उपकरणों के साथ बैग की जांच शुरू कर दी।
- Advertisement -
Also Read –Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र हुए डिस्चार्ज अस्पताल से पहुँचे घर सामने आया वीडियो, देखें
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने तक यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई। जब बम डिस्पोजल टीम ने पुष्टि की कि बैग में कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं है, तो सभी ने राहत की सांस ली। (Ayodhya News) इसके बाद भी बैग को मौके पर ही खोलकर जांचा गया। बैग में पांच हजार रुपए, कपड़े, जूते, लेडीज पर्स और चश्मा पाया गया, जिससे संभावना जताई जा रही है कि यह बैग किसी महिला का हो सकता है।
