Astronaut Shubhanshu Shukla: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) जाकर भारत का नाम रोशन करने वाले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की स्वदेश वापसी हो चुकी है। दिल्ली हवाई अड्डे पर लहराते हुए तिरंगे और ढोल-नगाड़ों के बीच शुभांशु शुक्ला को भव्य स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और इसरो चेयरमैन वी. नारायणन ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और बैकअप अंतरिक्ष यात्री प्रशांत बालकृष्णन नायर का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत किया। एयरपोर्ट पर शुभांशु की पत्नी कामना और बेटा कियाश भी मौजूद थे। (Astronaut Shubhanshu Shukla) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए स्वागत संदेश के जवाब में शुभांशु शुक्ला ने लिखा, धन्यवाद सर। घर वापस आकर वाकई अच्छा लग रहा है।
Also Read –Delhi flood: दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ा, हथिनीकुंड बैराज के 18 गेट खुले, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
Astronaut Shubhanshu Shukla: पीएम मोदी से मिलेंगे शुभांशु शुक्ला
शुभांशु शुक्ला आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करेंगे और अपनी ऐतिहासिक यात्रा के अनुभव को साझा करेंगे। इसके साथ ही लोकसभा में आज शुभांशु की वापसी के उपलक्ष्य में विशेष चर्चा का प्रस्ताव भी रखा गया है। (Astronaut Shubhanshu Shukla) शुभांशु के भारत लौटने के उपलक्ष्य में सोमवार को लोकसभा में ‘अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री 2047 तक विकसित भारत के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका’ विषयक विशेष चर्चा होगी। लोकसभा सचिवालय की तरफ से जारी कार्यसूची में इसकी जानकारी दी गयी है।
Also Read –Son of Sardaar 2 Review: सन ऑफ सरदार 2 देखने के बाद Ajay Devgn पर भड़का युवक कहा-मुझे पागल कुत्ते ने काटा था, देखें वीडियो
उल्लेखनीय है कि अंतरिक्ष यात्री शुभांशु लगभग एक साल बार भारत वापस लौटे हैं। आईएसएस जाने के लिए वह अमेरिका में बीते लगभग एक साल से प्रशिक्षण ले रहे थे। शुभांशु के साथ ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर भी स्वदेश लौट आए हैं। (Astronaut Shubhanshu Shukla) श्री नायर को एक्सिओम-4 मिशन के लिए बतौर बैकअप अंतरिक्ष यात्री चुना गया था। दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुलाकात करने के बाद शुभांशु शुक्ला के अपने गृहनगर लखनऊ लौटने की उम्मीद जतायी जा रही है। इसके बाद वह 22-23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह में शामिल होने के लिए राजधानी लौटेंगे।
बेटे की वापसी को लेकर माता-पिता बेहद खुश
शुभांशु शुक्ला के पिता शंभुदयाल शुक्ल ने बताया कि उनका बेटा 25 अगस्त को गृहनगर लखनऊ आ सकता है। वह एक माह से बेटे के अमेरिका से भारत लौटने का इंतजार कर रहे थे। वहीं उनकी मां आशा शुक्ला भी बेटे की राह देख रही हैं। शुभांशु की मां अपने बेटे की घर वापसी की तैयारियों में लगी हुई हैं और काफी खुश हैं।