Russia: जब कोई बिल्डिंग पुरानी हो जाती है तो अक्सर उसकी मरम्मत करवाई जाती है. ऐसा ही बेल्जियम में हुआ जहां एक पुराने चर्च की छत की मरम्मत करवाते समय 80 साल पुराना बॉक्स मिला जिसे देखकर सब हैरान रह गए.
यह घटना बेल्जियम के एंटवर्प शहर में स्थित सेंट जेम्स चर्च में हुई. मजदूर छत की मरम्मत कर रहे थे तभी उन्हें एक लकड़ी का बॉक्स मिला. (Russia) बॉक्स को खोलने पर उसमें एक पत्र मिला जो 21 जुलाई 1941 को लिखा गया था. पत्र में उस वक्त के मजदूरों ने अपनी परिस्थितियों का वर्णन किया था.
पत्र में लिखा था कि उस समय द्वितीय विश्व युद्ध चल रहा था और लोग बहुत मुश्किलों का सामना कर रहे थे. (Russia) मजदूरों ने लिखा था कि वे चर्च की मरम्मत कर रहे हैं ताकि यह युद्ध के दौरान सुरक्षित रहे. उन्होंने यह भी लिखा था कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में लोग उनकी मुश्किलों को समझेंगे.
इसके अलावा बॉक्स में कुछ सिक्के, एक चाकू, और कुछ तस्वीरें भी मिलीं. तस्वीरों में चर्च के पुराने मजदूरों और उनके परिवारों को देखा जा सकता है.
- Advertisement -
यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. लोग इस बॉक्स को इतिहास का एक अनमोल टुकड़ा बता रहे हैं. चर्च के अधिकारियों ने कहा कि वे इस बॉक्स और पत्र को संग्रहालय में रखेंगे ताकि लोग इसे देख सकें.
Russia: अमेरिकी लोकतंत्र का उड़ाया मजाक
पुतिन ने अमेरिका और पश्चिमी देशों द्वारा रूस के चुनाव की आलोचना करने पर खुद अमेरिका के लोकतंत्र का मजाक उड़ाया और कहा कि ‘पूरी दुनिया उन (अमेरिका) पर हंस रही है, वहां क्या हो रहा है।’ पुतिन ने ट्रंप के खिलाफ पूरी स्टेट मशीनरी को लगाए जाने का भी आरोप लगाया। पुतिन के विरोधी माने जाने वाले एलेक्सी नवलनी की मौत पर पुतिन ने पहली बार उनके नाम का जिक्र किया और कहा कि अब वह मर चुके हैं और उनकी मौत पर दुख जताया। नवलनी की बीते दिनों ही रूस की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। नवलनी को पुतिन का विरोधी माना जाता था। नवलनी की मौत के आरोप पुतिन पर ही लगे थे।