Anushka Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, अपने बेटे अकाय के जन्म के बाद से लो प्रोफाइल बनी हुई हैं. हालांकि बीते दिन अनुष्का को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच एक महत्वपूर्ण आईपीएल मैच के दौरान अपने पति विराट कोहली के लिए चीयर करते हुए देखा गया. (Anushka Sharma) दरअसल 12 मई को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित आईपीएल 2024 मैच में आरसीबी ने 47 रन से दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया.
Anushka Sharma: पति विराट की टीम की जीत का अनुष्का ने मनाया जश्न
बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में, अनुष्का को स्टैंड में बैठकर विराट के लिए चीयर करते देखा जा सकता है. एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में, आरसीबी के लॉकी फर्ग्यूसन ने मुकेश कुमार का विकेट लेकर डीसी का खेल 140 पर खत्म कर दिया. वहीं दिल्ली कैपिटल्स जैसे ही अपना आखिरी विकेट खोया, अनुष्का खुशी से उछलती हुई नजर आई और इस दौरान वे हाथ जोडकर भगवान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भी नजर आईं. (Anushka Sharma) आरसीबी के मैच जीतने के दौरान विराट भी अनुष्का की ओर इशारा करते नजर आए।
इस दौरान ब्लू कलर की डेनिम के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुए अनुष्का काफी प्यारी लग रही थीं. उन्होंने अपने छोटे बाल खुले छोड़े थे और उनके चेहरे पर मैटरनिटी ग्लो साफ झलक रहा था.
वहीं कई फैंस ने एक्स अकाउंट पर अनुष्का के शानदार रिएक्शन के वीडियो शेयर किए. एक फैन ने लिखा, “अनुष्का का रिएक्शन क्योंकि वह जानती थी कि विराट कोहली इसके कितने रे हकदार थे!” एक अन्य ने लिखा,“जब लेडी लक स्टैंड पर बैठी हो तो आप आरसीबी को नहीं हरा सकते!! शाबाश बॉयज,” तीसरे ने लिखा, “लकी चार्म अनुष्का.”
- Advertisement -
बता दें कि अपने बेटे अकाय कोहली को जन्म देने के बाद अनुष्का पहली बार इस महीने की शुरुआत में क्रिकेट स्टेडियम में पब्लिकली नजर आईं थी. इस साल की शुरुआत में एक बयान में, अनुष्का और विराट ने अपने दूसरे बच्चे के वेलकम की अनाउंसमेंट की थी. कपल ने लिखा, “बहुत खुशी और प्यार से भरे दिल के साथ, हम सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में वेलकम किया!”