Anupamaa Maha Twist: अनुपमा सीरियल में बीते कुछ एपिसोड काफी ज्यादा ट्विस्ट से भरपूर रहे, भारती और वरुण की शादी में अच्छा खासा हंगामा हुआ, ईशानी और जस्सी का नाम गलत काम में आ जाता है, जिस वजह से पुलिस चॉल में पहुंच जाती है, जिसके बाद खूब हंगामा होता है, हालांकि हमेशा की तरह इस बार भी अनुपमा अपनी बड़ी बड़ी बातों से मामले को शांत करती है और फिर भारती की विदाई होती है, भारती की विदाई के वक्त सब बेहद इमोशनल हो जाते हैं। (Anupamaa Twist) वहीं अब सुनने में आ रहा है कि अनुपमा सीरियल से एक किरदार का पत्ता साफ होने वाला है, वो कोई और नहीं, बल्कि रजनी का है।
Anupamaa Twist: रजनी का रोल जल्द होगा खत्म
अनुपमा सीरियल से जुड़ी जो बड़ी खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक रजनी का किरदार बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है, क्योंकि अब कहानी में एक नया मोड़ शुरू होगा, ऐसे में अब रजनी का चैप्टर खत्म कर मेकर्स नया ट्विस्ट लेकर आएंगे, फिलहाल अभी अनुपमा की कहानी उसी के इर्द गिर्द घूम रही है, (Anupamaa Twist) रजनी ने पेपर्स पर अनुपमा के साइन के लिए हैं और मन ही मन रजनी कहती है कि इसकी बहुत बड़ी कीमत अनुपमा को चुकानी पड़ेगी, वहीं अनुपमा अभी भी अपनी जिंदगी में आने वाले तूफान से अंदाज है।
- Advertisement -
हालांकि बहुत ही जल्द रजनी की सच्चाई सामने आएगी, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राही उन पेपर्स को जला देगी, जिससे रजनी को बड़ा झटका लगेगा। यही नहीं! उधर पेपर्स के जल जाने से पराग को भी बहुत बड़ा लॉस होगा, वह सड़क पर आ जाएगा, कब वसुंधरा ये खबर सुनेगी तो उसके होश उड़ जाएंगे। (Anupamaa Twist) फिलहाल अनुपमा का आने वाले एपिसोड फुल ऑन धमाकेदार होने वाला है, देखना होगा कि रजनी का सच बाहर आने के बाद अनुपमा क्या करेगी, क्या वो इतने बड़े धोखे के लिए रजनी को माफ कर पाएगी?
