Anil Kapoor Extra Marital Affair: बॉलीवुड के कई सेलेब्स के अफेयर के बारे में आपने सुना होगा. कुछ की कहानी ऐसी हैं जिनके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा. सेलेब्स की शादी और रिलेशनशिप हमेशा से सुर्खियों में रहा है.एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने शादी के बाद अपनी पत्नी को धोखा दिया था. (Anil Kapoor Extra Marital Affair) अब उनकी शादी को बहुत साल हो चुके हैं. अफेयर के बाद भी इस एक्टर के कई एक्ट्रेसेस के साथ नाम जुड़े थे. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उनका नाम सुनकर आप जरुर चौंकने वाले हैं. ये कोई और नहीं बल्कि अनिल कपूर हैं.
अनिल कपूर 80 के दशक से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. वो इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. उनकी 1984 में सुनीता कपूर से शादी हुई थी. वो बॉलीवुड के आइडल कपल्स में से एक हैं. (Anil Kapoor Extra Marital Affair) अनिल कपूर की शादी को इतने साल हो गए हैं, फिर भी उनका नाम कई एक्ट्रेसेस से जुड़ा है.
रिपोर्ट्स की माने तो अनिल कपूर का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बॉलीवुड एक्ट्रेस और सक्सेसफुल मॉडल किमी काटकर के साथ था. वो फिल्मों में बोल्ड सीन्स के लिए जानी जाती हैं.रिपोर्ट की माने तो अनिल कपूर और किमी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है और दोनों साथ में समय बिताते नजर आते थे. अनिल फिल्ममेकर्स को किमी का नाम भी फिल्मों के लिए सजेस्ट करते थें.
अनिल कपूर और किमी काटकर ने साथ में आग से खेलेंगे, हमला, काला बाजार, इंतकाम, अभिमन्यु और सोने पे सुहागा जैसी कई फिल्मों में काम किया है. फिल्मों में साथ में काम करते हुए दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं. (Anil Kapoor Extra Marital Affair) जब सुनीता कपूर से अफेयर के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इसे फेक बताया था लेकिन कहा जाता है एक बार सुनीता कपूर फिल्म के सेट पर गई थीं तो उन्होंने अनिल कपूर और किमी को साथ में एक रूम में देख लिया था.
- Advertisement -

Anil Kapoor Extra Marital Affair: घर छोड़कर चली गई थीं सुनीता
रिपोर्ट्स की माने तो अनिल और किमी को साथ में देखने के बाद सुनीता ने सेट पर इश्यू क्रिएट कर दिया था. जिसके बाद वो अपने बच्चों को लेकर अनिल कपूर का घर छोड़कर चली गई थीं. उसके बाद अनिल कपूर ने उन्हें बहुत मनाया था और घर लेकर आए थे. उन्होंने कहा था कि वो किमी से सारे रिश्ते तोड़ देंगे. बता दें अनिल कपूर का किमी काटकर के अलावा माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी और शिल्पा शिरोडकर के साथ नाम जुड़ा है.