Amethi News: डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में आज प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर एवं जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में युथ काउंसिल ऑफ इंडिया (YCI) के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं PS मीडिया ग्रुप न्यूज़ नेटवर्क के CMD डॉ. सुनील कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ मंच पर YCI के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वेदप्रकाश द्विवेदी भी उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की, जिनमें प्रमुख रूप से-
- डॉ. कुलदीप पांडेय, प्रदेश प्रभारी, YCI
- प्रिय प्रांजल तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, खेल प्रकोष्ठ, YCI
- मुकेश यादव, सदस्य जिला पंचायत एवं YCI प्रभारी, अमेठी
- रवि तिवारी, समाजसेवी, अमेठी
इसके अतिरिक्त YCI से जुड़े अनेक युवा कार्यकर्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी, तथा संबंधित विभागों के अधिकारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का भव्य स्वागत करते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी ने उनके सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।
18 मंडलों से आए खिलाड़ियों का जोश देखने लायक
इस प्रदेश स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडलों से आए सैकड़ों युवा खिलाड़ी शामिल हुए। स्टेडियम में खिलाड़ियों का उत्साह, ऊर्जा और खेल भावना देखते ही बनती थी। मुख्य अतिथि डॉ. सुनील वर्मा और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
- Advertisement -
कार्यक्रम के दौरान YCI खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रिय प्रांजल तिवारी के प्रयासों की विशेष सराहना की गई। बताया गया कि उनके नेतृत्व और सक्रियता से आज प्रदेश के हजारों युवाओं को खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है।
मुख्य अतिथि डॉ. सुनील वर्मा ने कहा कि- “युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन बेहद आवश्यक हैं। यह न केवल खिलाड़ियों के कौशल को प्रोत्साहन देता है, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास भी बढ़ाता है।”
YCI के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुनील वर्मा का संबोधन
अपने संबोधन में डॉ. वर्मा ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा शक्ति देश की प्रगति का आधार है, और खेल उन्हें एक मजबूत व्यक्तित्व और सकारात्मक जीवनशैली प्रदान करते हैं। उन्होंने आयोजन समिति और सभी सहयोगी संस्थाओं को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
जिला प्रशासन, खेल विभाग, YCI टीम और स्थानीय युवाओं के सामूहिक सहयोग से यह उद्घाटन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पूरे स्टेडियम में उत्साह, जोश और ऊर्जा का वातावरण बना रहा।
