Ambedkar Nagar: अंबेडकर नगर के थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम निकसपुर मे आरके जन सेवा केंद्र का उद्घाटन आज दिन शुक्रवार समय 12:30 बजे समाज सेवी मनोज जायसवाल ने किया. (Ambedkar Nagar) इस मौके पर जन सेवा केंद्र के मालिक रिटायर्ड दरोगा ललई राम वर्तमान प्रधान दिनेश तिवारी राकेश पत्रकार कृष्ण चंद्र दुबे आदि सैकड़ो ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे वहीं ललई राम दरोगा जी ने बताया कि आए दिन ग्रामीणों को निकसपुर से राजेसुल्तानपुर या पश्चिम की तरफ पदमपुर की जाना पड़ता है जिससे महिलाओं बच्चों को काफी दिक्कत होती है (Ambedkar Nagar) इसलिए यह जन सेवा खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं बच्चों बुजुर्गों को दूर जाने की जरूरत नहीं है। और दरोगा जी ने कहा की रिटायर्ड होने के बाद समाज की सेवा मेरे द्वारा हो इसलिए हमने इस जन सेवा को डाला है।
Ambedkar Nagar
उन्होंने कहा कि रिटायर्ड होने के बाद समाज की सेवा करने की इच्छा से उन्होंने इस जन सेवा केंद्र को खोलने का निर्णय लिया है।
इस जन सेवा केंद्र में आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, (Ambedkar Nagar) आदि जैसे सरकारी दस्तावेजों के लिए आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा, मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, ऑनलाइन टिकट बुकिंग, फोटो स्टेट, और अन्य सेवाएं भी उपलब्ध होंगी।
ग्रामीणों ने इस जन सेवा केंद्र के खुलने पर खुशी व्यक्त की और ललई राम दरोगा जी की इस पहल की सराहना की।