Allu Arjun New Movie: साउथ सिनेमा के सबसे प्रसिद्ध एक्टर अल्लू अर्जुन जोकि पुष्पा जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनको लेकर कुछ समय पहले खबर आई कि वो पुष्पा 2 के बाद एटली की फिल्म पर काम कर रहे हैं। जिसके बारे में एटली और अल्लू अर्जुन (A22*A6 Movie) करने जा रहे हैं। तो वहीं अभी अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को लेकर चर्चा थी कि तबतक अल्लू अर्जुन की एक और फिल्म को लेकर अपडेट आया है। (Allu Arjun New Movie) बता दे कि अल्लू अर्जुन चौथी बार साउथ के प्रसिद्ध डायरेक्टर त्रिविक्रम के साथ एक पौराणिक महाकाव्य पर काम करने जा रहे हैं।
Allu Arjun New Movie: अल्लू अर्जुन और त्रिविक्रम श्रीनिवास नई फिल्म
रिपोर्ट के अनुसार,अल्लू अर्जुन और त्रिविक्रम चौथी बार एक साथ आ रहे हैं। यह एक भव्य पौराणिक महाकाव्य है, जिसे अभूतपूर्व पैमाने पर और 1000 करोड़ रुपये से अधिक के विशाल बजट के साथ बनाया जा रहा है। (Allu Arjun New Movie) इस परियोजना के बारे में बताया जा रहा है कि यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट एक दमदार कहानी पर आधारित है, जिसे मूल रूप से अल्लू अर्जुन के लिए लिखा गया था और इसने प्रशंसकों और फिल्म जगत में जबरदस्त उत्साह पैदा किया है। (Allu Arjun New Movie) उम्मीद है कि यह फिल्म सशक्त कहानी और भव्य दृश्यों का मिश्रण पेश करेगी, जो अखिल भारतीय और वैश्विक दर्शकों के लिए पौराणिक शैली को एक नया रूप देगी। मीडिया रिपोर्ट कि माने तो फिल्म की शूटिंग फरवरी 2027 में शुरू होने वाली है और आने वाले हफ्तों में इसकी आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है।
- Advertisement -
अल्लू अर्जुन अभी एटली के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म पर काम कर रहे हैं। ये फिल्म भी एक भारी-भरकम बजट वाली फिल्म है। तो वहीं कहा जा रहा है कि इस फिल्म में Allu Arjun को कई सारे अवतारों में देखने को मिलेगा। तो वहीं फिल्म में कई सारी एक्ट्रेस भी हैं। इस फिल्म का अभी टाइटल नहीं रिवील किया गया है। Allu Arjun और Atlee की फिल्म को AA22 x A6 नाम से जाना जाता है।
