Ajay Devgn Tanhaji 2: साल 2020 में आई अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर की रिलीज को आज पूरे 6 साल हो गए हैं, अजय देवगन ने फिल्म के 6 साल पूरे होने पर एक ऐसी खुशखबरी फैंस को दी है, जिसके बाद उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है, जी हां! अजय देवगन ने तान्हाजी के 6 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया और अपने उस पोस्ट में उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जिसे देख चर्चा तेज हो गई है कि अजय देवगन जल्द ही तान्हाजी 2 लेकर आने वाले हैं।
Ajay Devgn Tanhaji 2: अजय देवगन बनाएंगे तान्हाजी 2
तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी, बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन के साथ ही सैफ अली खान, शरद केलकर और काजोल मुख्य किरदारों में थे, फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 367.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। (Ajay Devgn Tanhaji 2) वहीं अब अजय देवगन ने लगभग 6 सालों बाद तान्हाजी के दूसरे पार्ट से जुड़ा हिंट दिया।
अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तान्हाजी फिल्म के अलग-अलग सीन के ऑयल पेंटिंग वाले पोस्टर साझा किए हैं, जिसमें अजय देवगन के साथ ही काजोल, सैफ अली खान और शरद केलकर नजर आ रहें हैं, उन्होंने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “किला तो आ गया लेकिन शेर चला गया…..लेकिन कहानी अभी पूरी नहीं हुई।” अजय देवगन के इस कैप्शन को देख ही फैंस के बीच चर्चाएं होने लगी है कि क्या अजय देवगन तान्हाजी का दूसरा पार्ट लेकर आएंगे। (Ajay Devgn Tanhaji 2) अजय देवगन के इस पोस्ट पर दर्शक कमेंट कर लिख रहें हैं दूसरा पार्ट कब आ रहा है। वहीं कुछ तो खुशी भी जाहिर करने लगे हैं।
- Advertisement -
Also Read –O Romeo Movie: शाहिद कपूर का किलर लुक जारी, जानिए कब आ रही फिल्म
बताते चलें कि अजय देवगन की तान्हाजी का निर्देशन ओम राउत ने किया था, वहीं प्रोड्यूसर खुद अजय देवगन ही थे। फिलहाल अब देखना होगा कि अजय देवगन कब ऑफिशियल तौर पर तान्हाजी 2 का ऐलान करेंगे।
