Air India Kochi-Mumbai Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया जब कोच्चि से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गई। भारी बारिश के बीच लैंडिंग के वक्त विमान का संतुलन बिगड़ गया, जिससे उसका एक टायर फट गया और इंजन में खराबी आ गई। हालांकि, पायलट की सतर्कता और एयरपोर्ट अधिकारियों की तत्परता से विमान को सुरक्षित रोक लिया गया और सभी यात्री बाल-बाल बच गए।
बारिश बनी हादसे की बड़ी वजह
घटना सुबह करीब 9:15 बजे की है जब फ्लाइट AI-681 कोच्चि से उड़ान भरकर मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने वाली थी। लैंडिंग के समय रनवे गीला था और दृश्यता कम थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विमान जैसे ही रनवे पर टचडाउन हुआ, वह असंतुलित होकर फिसलने लगा। इसी दौरान विमान के पिछले हिस्से का एक टायर फट गया और दाहिने इंजन में कंपन महसूस किया गया।
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि इंजन में मामूली तकनीकी खराबी पाई गई है, जिसे जांच के लिए मेंटेनेंस टीम को सौंप दिया गया है। हादसे के बाद सभी यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड्स की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। फ्लाइट में कुल 136 यात्री और 6 क्रू सदस्य सवार थे। किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन कुछ यात्रियों को हल्की फिसलन और घबराहट के कारण प्राथमिक उपचार दिया गया।
- Advertisement -
मुंबई एयरपोर्ट पर इस हादसे के बाद रनवे को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया और सभी उड़ानों को दूसरे रनवे की ओर डायवर्ट किया गया। करीब एक घंटे बाद सामान्य उड़ान संचालन फिर से शुरू हो पाया। एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि, “हमारे सभी यात्री सुरक्षित हैं और विमान को सुरक्षित रोक लिया गया है। हम पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं और DGCA को इसकी जानकारी दे दी गई है।”