Sonakshi- Zaheer Wedding: बीते दिन सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने सिविल सेरेमनी में शादी करने के बाद ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी. न्यूली वेड कपल की रिसेप्शन पार्टी में सलमान खान से लेकर रेखा, काजोल, तब्बू, ऋचा चड्ढा, अदिति हैदरी, विद्या बालन और संजय लीला भंसाली समेत तमाम बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. (Sonakshi- Zaheer) इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें हीरामंडी की बिब्बोजान यानी अदिति राव हैदरी और उनके मंगेतर और एक्टर सिद्धार्थ दिग्गज अभिनेत्री रेखा के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सिद्धार्थ रेखा के पैर छूकर आशीर्वाद भी लेते हैं.
Sonakshi- Zaheer: अदिति-सिद्धार्थ ने रेखा संग दिए पोज
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के वेडिंग रिसेप्शन में हीरामंडी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अपने मंगेतर और एक्टर सिद्धार्थ संग पहुंची थीं. इस दौरान अदिति गोल्डन कलर की हैवी ट्रेडिशनल ड्रेस में बेहद खूहसूरत लग रही थीं वहीं सिद्धार्थ भी व्हाइट कुर्ते पायजामे के साथ जैकेट पेयर कर जंच रहे थे. (Sonakshi- Zaheer) सोनाक्षी-जहीर की रिसेप्शन पार्टी अटैंड करने के बाद कपल दिग्गज अभिनेत्री रेखा संग नजर आए. इस दौरान इस जोड़ी ने एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा संग जमकर पैपराजी के लिए पोज दिए. वहीं इसी बीच सिद्धार्थ की एक हरकत ने हर किसी का दिल जीत लिया.
सिद्धार्थ ने रेखा के छुए पैर
दरअसल अदिति और सिद्धार्थ रेखा का हाथ थामे हुए पैप्स के लिए पोज दे रहे थे. रेखा भी कपल पर प्यार लुटाती हुई नजर आ रही थीं. इस दौरान रेखा ने अपने क्यूट इशारे से ये भी बताया कि अदिति और सिद्धार्थ एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं और एक दूसरे के लिए बने हैं. (Sonakshi- Zaheer) वहीं इसी दौरान सिद्धार्थ नीचे झुकते हैं और वे दिग्गज अदाकारा रेखा के पैर छूकर अपने हाथ माथे से लगाते हुए नजर आते हैं. ये देखरर रेखा भी एक्टर को खूब आशीर्वाद देती नजर आती हैं.. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस सिद्धार्थ की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
400 साल पुराने मंदिर में की थी अदिति-सिद्धार्थ ने सगाई
बता दें कि अदिति और सिद्धार्थ भी कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस कपल ने हाल ही में 400 साल पुराने मंदिर में परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में एक इंटीमेट फंक्शन में सगाई की थी. 28 मार्च, 2024 को कपल ने अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें भी शेयर की थी. फिलहाल फैंस इस कपल की शादी का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.