Venezuela: वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने कहा है कि वह देश की ऑयल इंडस्ट्री को विदेशी निवेशकों के लिए खोलने के लिए तैयार हैं. वेनेजुएला में अमेरिकी मिलिट्री एक्शन और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद डेल्सी रोड्रिग्ज ने अपना पहला स्टेट ऑफ द यूनियन संदेश दिया. इसमें उन्होंने कहा कि देश की ऑयल इंडस्ट्री को लेकर एक नई नीति बनाई जा रही है.
मालूम हो कि मादुरो को सत्ता से हटाने के बाद अमेरिका ने कई बार कहा है कि वह वेनेजुएला के कच्चे तेल की बिक्री को अपने नियंत्रण में लेना चाहता है. (Venezuela) खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि वह वेनेजुएला के तेल एक्सपोर्ट से होने वाली कमाई को रेगुलेट करेंगे, जिससे इसका लाभ वेनेजुएला के लोगों को ही मिले. ऐसे में डेल्सी रोड्रिग्ज की वहां की तेल इंडस्ट्री को विदेशी निवेशकों के लिए खोलने की घोषणा काफी अहम मानी जा रही है.
Also Read –BMC Mein BJP Ki Jeet: मुंबई में भगवा लहर! ठाकरे युग की विदाई, फडणवीस बने महाराष्ट्र के ‘सुपरकिंग’
Venezuela: ‘निवेशकों को इसके बारे में बताएं’
रिपोर्ट के मुताबिक डेल्सी ने विदेशी डिप्लोमैट्स से अनुरोध किया कि वे निवेशकों को इन बदलावों के बारे में बताएं. साथ ही वेनेजुएला के सांसदों से आग्रह किया कि वह तेल क्षेत्र में सुधारों को मंजूरी दें. (Venezuela) जिससे विदेशी फर्मों को वेनेजुएला के विशाल तेल भंडार तक पहुंच मिल सके. उन्होंने कहा कि वेनेजुएला, दुनिया के साथ फ्री ट्रेड संबंधों में अपने एनर्जी इंडस्ट्री के प्रोडक्ट्स को बेच सकता है.
- Advertisement -
कार्यवाहक राष्ट्रपति ने कहा कि तेल बेचने से जो कमाई होगी, उसका एक हिस्सा स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने में लगाया जाएगा. वहीं दूसरा हिस्सा देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. फिलहाल वेनेजुएला के अस्पतालों के उपकरणों इतने खराब हैं कि मरीजों से खुद इंजेक्शन और सर्जिकल स्क्रू लाने के लिए कहा जाता है. (Venezuela) अपने भाषण में रोड्रिग्ज ने अमेरिका द्वारा मादुरो को पकड़े जाने पर भी बात की. उन्होंने अमेरिकी कार्रवाई की आलोचना करते हुए इसे दोनों देशों के संबंधों पर एक धब्बा बताया. साथ ही कूटनीति को फिर से शुरू करने की बात कही. रोड्रिग्ज ने कहा कि हमें कूटनीति से नहीं डरना चाहिए. मैं चाहती हूं कि राजनीति को बदला न जाए.
