Donald Trump meeting Mamdani: व्हाइट हाउस में दो ऐसे चेहरे सामने आए जो कुछ महीनों पहले तक एक-दूसरे पर कटाक्षों की आग उगल रहे थे। एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, और दूसरी तरफ न्यूयॉर्क के नए-नवेले मेयर जोहरान ममदानी। दोनों की पहली ही मुलाकात में मुस्कुराहटों ने पुराने जख्मों पर मरहम जैसा काम किया। (Donald Trump meeting Mamdani) और फिर जो ओवल ऑफिस में हुआ, उसने न सिर्फ माहौल हल्का कर दिया, बल्कि राजनीति की कड़वाहट के बीच दोस्ती और सहयोग की नई तस्वीर भी पेश कर दी।
Donald Trump meeting Mamdani: व्हाइट हाउस में बदला माहौल, बदले सुर
व्हाइट हाउस में ट्रंप और ममदानी दोनों ने अपनी ऐतिहासिक मुलाकात को “बहुत प्रोडक्टिव” बताया। ट्रंप ने नए मेयर की तारीफ करते हुए कहा, “मैं चाहता हूं कि वह अच्छा काम करें… और हम मदद करने के लिए तैयार हैं।” वह पल खुद में कमाल का था। जहां कभी ममदानी ट्रंप की इमिग्रेशन नीतियों पर खुलकर हमलावर हुए थे, वहीं अब वही ममदानी ओवल ऑफिस में उनके साथ बैठे थे और दोनों के स्वर आश्चर्यजनक रूप से नरम थे।
Also Read –G20 Summit 2025: में होगा भारत का जलवा, ट्रंप ने कर दिया ‘बायकॉट’, बढ़ी अंतरराष्ट्रीय हलचल
ममदानी को रोककर ट्रंप ने खुद दे दिया जवाब
माहौल में हल्की हंसी तब फैल गई जब एक पत्रकार ने ममदानी से सीधा सवाल दाग दिया कि क्या आप अभी भी मानते हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप फासिस्ट हैं? (Donald Trump meeting Mamdani) इस पर ममदानी ने जैसे ही जवाब देना शुरू किया वैसे ही ट्रंप ने हंसते हुए उनकी बांह थपथपाई और बीच में बोल पड़े कि कोई बात नहीं… आप बस ‘हाँ’ कह दीजिए। मुझे कोई दिक्कत नहीं है।
- Advertisement -
यह सुनकर वहां का माहौल एकदम खिलखिला उठा, सबके हंसने लगे और ममदानी भी मुस्कुराकर बोले, “ठीक है… हां।” उस एक जवाब ने तनाव को हवा में घोल दिया और मुलाकात के रंग पूरी तरह बदल गए।
ट्रंप का मजाक और उम्मीद विचार बदलेंगे
जब पत्रकारों ने ममदानी के पुराने आरोप ट्रंप को ‘तानाशाह’ कहने की याद दिलाई, तो ममदानी ने साफ किया कि उनकी मुलाकात राजनीतिक मतभेदों पर नहीं, बल्कि न्यूयॉर्क के लोगों की सेवा पर केंद्रित थी। (Donald Trump meeting Mamdani) ट्रंप ने फिर माहौल हल्का करते हुए कहा, “मुझे तानाशाह से भी बुरा कहा गया है। इसलिए यह तो छोटा अपमान है।”
इसके बाद उन्होंने एक और दिलचस्प बात जोड़ दी, “मुझे उम्मीद है कि समय के साथ इनके विचार भी बदलेंगे… जैसे ऑफिस में आने के बाद मेरे बदल गए।” उनकी यह टिप्पणी राजनीतिक संकेत भी थी और एक दोस्ताना चुनौती भी।
मुलाकात का अंत
कभी चुनावी मंचों पर एक-दूसरे पर हमला करने वाले दोनों नेताओं ने इस मुलाकात को सहयोग और नई शुरुआत का प्रतीक बताया। (Donald Trump meeting Mamdani) ट्रंप ने कहा कि कई मुद्दों पर वह और ममदानी आश्चर्यजनक रूप से एक जैसे विचार रखते हैं। उन्होंने कहा, “हमारी बातचीत दिलचस्प थी… और इनके कई आइडिया मेरे जैसे ही हैं।”
