Satish Shah Wife Video: बॉलीवुड जगत के जाने माने अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया, सतीश शाह के निधन से उनके करीबी बुरी तरह टूट गए है, फैंस और यूजर्स भी सोशल मीडिया पर दुख जाहिर कर रहें हैं, इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स सतीश शाह के काम को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आए, उनकी साराभाई वर्सेस साराभाई की पूरी टीम ने बेहद खास अंदाज में सतीश शाह को अंतिम विदाई दी। (Satish Shah Wife Video) वहीं रविवार को सतीश शाह के अंतिम संस्कार के बाद, सोमवार को उनकी प्रेयर मीट रखी गई, जहां उनकी पत्नी मधु शाह नजर आईं, मधु शाह की हालत देख आपकी आंखों से आंसू नहीं रुकेंगे, आइए दिखाते हैं।
Satish Shah Wife Video: सतीश शाह की पत्नी का वीडियो वायरल
सतीश शाह के लिए सोमवार को प्रेयर मीट रखी गई थी, जहां उनके करीबी दोस्त पहुंचें। सतीश शाह की बीवी मधु शाह को भी प्रेयर है में देखा गया, इस दौरान वे जैसी हालत में नजर आईं, उनके वीडियो को देख नेटीजेंस की आंखों में आंसू आ गए हैं। (Satish Shah Wife Video) जी हां! मधु शाह खुद चल भी नहीं पा रहीं थीं, वे कुछ लोगों का सहारा लेकर चलते दिखाईं दी।
सोशल मीडिया पर सतीश शाह के प्रेयर मीट के कई वीडियोज वायरल हो रहें हैं, उनकी प्रेयर मीट में भी साराभाई वर्सेस साराभाई की पूरी टीम ने शिरकत की, साथ ही अन्य एक्टर्स भी शामिल हुए। (Satish Shah Wife Video) हालांकि सबकी आंखें उनकी पत्नी की हालत देख भर आई। जी हां! सतीश शाह की पत्नी मधु शाह के चेहरे पर दुख साफ नजर आ रहा था, वे बहुत ही धीरे-धीरे कुछ लोगों को पकड़े चल रहीं थीं, उनकी ऐसी हालत देख यूजर्स की आंखें भी नम हो गईं हैं। मधु शाह के इस वायरल हो रहे वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा, “इनके लिए जिंदगी बहुत मुश्किल होने वाली है।” दूसरे ने लिखा, “भगवान इन्हें मजबूत रखे।” इसी तरह तमाम यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में रोने वाला इमोजी बनाया है।
- Advertisement -
मधु शाह को है ये बीमारी
सतीश शाह के निधन के बाद उनकी पत्नी मधु शाह अकेले रह गईं हैं, क्योंकि सतीश शाह और मधु शाह की कोई संतान नहीं थी। मधु शाह को एक बीमारी भी है, जी हां! वे अल्जाइमर से पीड़ित हैं, सतीश शाह ने उनका ध्यान रखने के लिए कुछ समय पहले ही अपना किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मजबूर था, सतीश अपनी बीवी मधु शाह को अकेले छोड़ दुनिया को अलविदा कह गए।
