मंगलवार को जम्मू में एक रैली को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री मोदी ने भी यामी गौतम की फिल्म का नाम लिया और इससे यकीनन फिल्म के लिए माहौल बनने में बहुत मदद मिल रही है. शुक्रवार के लिए सारी फिल्मों के टिकट केवल 99 रुपये में मिल रहे हैं. इसका फायदा भी ‘आर्टिकल 370’ की एडवांस बुकिंग को मिलता नजर आ रहा है.
यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की इन दिनों काफी चर्चा है. फिल्म का ट्रेलर कुछ ही दिन पहले आया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म की एडवांस बुकिंग हाल ही में शुरू हुई थी और अब, जब रिलीज में 24 घंटे से भी कम समय हैं, तो इशारा नजर आ रहा है कि ‘आर्टिकल 370’ पहले ही दिन से थिएटर्स में अपनी कमाई से सरप्राइज कर सकती है.
‘आर्टिकल 370’ को आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है, जिन्होंने विक्की कौशल स्टारर ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ बनाई थी. वो यामी गौतम के पति भी हैं. फिल्म का ट्रेलर और टाइटल ये साफ कर देते हैं कि ये देशभर में खूब चर्चा और बहस का केंद्र रहे एक राजनीतिक मुद्दे पर बेस्ड है. ‘आर्टिकल 370’ का ट्रेलर इस वजह से भी बहुत चर्चा में रहा कि फिल्म में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर आधारित किरदार भी नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को रिलीज होने जा रही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग इशारा कर रही है कि ये एक दमदार शुरुआत करने वाली है.
- Advertisement -
प्रधानमंत्री मोदी ने लिया था फिल्म का नाम
जम्मू और कश्मीर को ‘विशेष’ दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटाने का, भारत सरकार का फैसला खूब सुर्खियों में था. मंगलवार को जम्मू में एक रैली को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री मोदी ने भी यामी गौतम की फिल्म का नाम लिया और इससे यकीनन फिल्म के ली माहौल बनने में बहुत मदद मिल रही है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैंने सुना है कि अभी इस हफ्ते 370 पर फिल्म आ रही है. अच्छी बात है लोगों को सही जानकारी मिल जाएगी.’ उनके मेंशन करने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म काफी चर्चा में आ गई. यामी गौतम ने पीएम मोदी को शुक्रिया भी कहा.
सस्ते टिकट का भी फायदा
23 फरवरी यानी शुक्रवार के दिन इंडिया की बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन्स में से एक PVR-INOX ‘सिनेमा लवर्स डे’ मना रहे हैं. इसका फायदा ये होगा कि शुक्रवार के लिए सारी फिल्मों के टिकट केवल 99 रुपये में मिल रहे हैं. इसका फायदा भी ‘आर्टिकल 370’ की एडवांस बुकिंग को मिलता नजर आ रहा है.
शाहिद कपूर की फिल्म से ज्यादा है एडवांस बुकिंग
रिपोर्ट्स बता रही हैं कि गुरुवार सुबह तक नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में ‘आर्टिकल 370’ के 41 हजार से ज्यादा टिकट बुक हुए हैं. इसी महीने रिलीज हुई शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के लिए नेशनल चेन्स में 35 हजार से कम ही टिकट बुक हुए थे. इस फिल्म ने पहले दिन 6.7 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था.
लॉकडाउन के बाद से आई फिल्में देखें तो वरुण धवन की ‘भेड़िया’, अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’, अजय देवगन की ‘भोला’ और ‘फुकरे 3’ वगैरह ऐसी फिल्में हैं, जिनकी नेशनल चेन्स में बुकिंग 30 से 40 हजार के बीच रही है. इन सभी फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन 6 से 8 करोड़ की रेंज में रहा है.
चूंकि ‘आर्टिकल 370’ के लिए पहले दिन टिकट का दाम, शाहिद की फिल्म और बाकियों के टिकट के मुकाबले काफी कम है तो इसकि ओपनिंग इतनी तो नहीं होगी. मगर इतना जरूर है कि ‘आर्टिकल 370’ पहले दिन 4 से 5 करोड़ रुपये के बीच नेट कलेक्शन करती नजर आ रही है. अगर फिल्म के रिव्यूज अच्छे रहे और इसका वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहा, तो शाम में इसकी कमाई और बढ़ सकती है.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि ‘आर्टिकल 370’ करीब 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही है. सोमवार तक माना जा रहा था कि ये पहले दिन 2 करोड़ रुपये के आसपास की ओपनिंग करेगी. मगर प्रधानमंत्री के भाषण में नाम आने के बाद जो चर्चा फिल्म को मिली है, उससे इसे अच्छा खासा फायदा होता नजर आ रहा है