
Son of Sardaar 2 Review: सन ऑफ सरदार का सीक्वल सन ऑफ सरदार 2 आज रिलीज हो चुकी है। एक बार फिर से जस्सी के किरदार में अजय देवगन ने वापसी की है। इस बार पंजाब से स्कॉटलैंड की कहानी को दिखाय गया है। जस्सी एक ऐसा सरदार है, जो बार-बार मुसीबत में फंस जाता है। और इस बार वो विदेश में मुसीबत में फंस चुका है। Son of Sardaar 2 एक पारिवारिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। Son of Sardaar में पंजाब की कहानी, लव-स्टोरी और देसी कॉमेडी थी। (Son of Sardaar 2 Review) लेकिन इस बार Son of Sardaar 2 में अजीबो-करीब कहानी है, इंडिया-पाकिस्तान पर मजाक, रोमांस और डांस को कला बताने की कोशिश की गई है। फिल्म की कहानी उलझनों में डालने वाली हैं। (Son of Sardaar 2 Review) सन ऑफ सरदार 2 का एक ऐसा रिव्यू सामने आया है, जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।
Also Read –Rebecca Baby topless:‘अब मैं कपड़े नहीं पहनूंगी!’ लाइव शो पॉप सिंगर ‘रेबेका बेबी’ हुई टॉपलेस, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
सन ऑफ सरदार 2 देखने के बाद भड़का युवक (Son of Sardaar 2 Negative Review Given By A Man Video Viral)-
Son of Sardaar 2 को देखने के बाद जहाँ पाजीटिव के साथ ही साथ निगेटिव रिव्यू भी आए हैं। लेकिन एक ऐसा वीडियो जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (Son of Sardaar 2 Review) जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। बता दे कि Son of Sardaar 2 देखने के बाद एक युवक ने एक मीडिया चैनल से बात की है। जिसमें उसने Son of Sardaar 2 के खिलाफ अपनी पूरी भड़ास निकाल दी है।
युवक ने बताया है कि- सन ऑफ सरदार 2 मुझे मेरे गली के पागल कुत्तों ने काटा था, घरवालों ने समझाया था कुछ भी देखना लेकिन सन ऑफ सरदार 2 मत देखना, लेकिन इतना बड़ा पागल, जिससे भी परेशान था मैं, इस फिल्म को देखने के बाद और भी ज्यादा परेशान हो गया हूँ, इस फिल्म में कुछ भी नहीं है। (Son of Sardaar 2 Review) केवल इंटरवल और एक्जिट ये ही दो चीजे अच्छी है। Son of Sardaar 2 का खेल संडे तक खत्म हो जाएगा। ये फिल्म नहीं है ये क्राइम है। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
Also Read –India-US relations: भारत-अमेरिका व्यापारिक तनाव के बीच वॉशिंगटन से आई बड़ी खुशखबरी, लाखों भारतीयों को मिलेगा सीधा फायदा, जाने पूरा मामला
इस वीडियो के वायरल होने के बाद Son of Sardaar 2 को देखने जाने वाले ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। कि अब वो ये फिल्म नहीं देखेंगे। कहीं ना कहीं इस वीडियो का Son of Sardaar 2 पर काफी असर पड़ने वाला है।