Salman Khan: सलमान खान इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसमें वह अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे। (Salman Khan) वहीं, इस बीच सलमान अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट में उन्हें जीवन की सबसे अच्छी सलाह देते नजर आए। अभिनेता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पॉडकास्ट ‘डंब बिरयानी’ का टीजर शेयर किया और यह सोशल मीडिया पर छा गया।
Salman Khan: सलमान ने साझा किया अपना अभिनय का अनुभव
वीडियो में सलमान खान को अरहान को उनके एक्टिंग करियर से पहले एक मिलियन डॉलर की सलाह देते हुए देखा जा सकता है। अपना खुद का अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया और मेरे पिता ने कहा, ‘क्या तुम एक्शन कर सकते हो? (Salman Khan) तुम क्या कर सकते हो? क्या तुम 10 लोगों को पीटने जा रहे हो?’, ‘तुम ऐसा नहीं कर सकते। तुम वकील बन सकते हो, मैंने कहा कि नहीं? तुम पुलिसवाले बन सकते हो, मैंने फिर कहा- नहीं? तुम स्थानीय डॉन बन सकते हो, नहीं?’ लेकिन यह बात मेरे दिमाग में नहीं बैठी। ज्यादा से ज्यादा, मुझे लगा कि मुझे एक प्रेम कहानी मिल जाएगी, लेकिन यह बात मेरे दिमाग में बैठ गई।

इंडस्ट्री में अपने लक्ष्यों के बारे में अरहान को सलाह देते हुए सलमान ने कहा कि उदाहरण के लिए, अभी आपके लिए वे लोग कौन हैं, जिनके साथ आप फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले हैं? टाइगर श्रॉफ हैं, शाहिद कपूर हैं, वरुण धवन हैं, सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं? आप अभी खुद को उनसे बेहतर देखते हैं तो इस पर अरहान ने कहा कि नहीं। फिर सलमान कहते हैं कि तो वह आपका लक्ष्य है कि अब वह यह काम करता है, वह वो काम करता है, वह ऐसा दिखता है, वह ऐसे लड़ता है- ये मेरे लक्ष्य हैं।’

मलाइका ने की तारीफ
सलमान ने आगे कहा कि मैं प्रशंसक से नायक तक की दूरी को जितना संभव हो सके, उतना करीब लाने की कोशिश करूंगा। मैंने कोशिश की और मैं इससे आगे निकल गया। मैंने अपने साथ यही किया।’ वहीं, सलमान की इस सलाह पर अरहान की मां और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने खुशी जताई। मलाइका ने वीडियो पर कमेंट करते हुए तालियां बजाने वाले इमोजी साझा किए।