Donald Trump: ताइवान पर चीन के हमले का खतरा लगातार बना हुआ है। इसके चलते अमेरिका और चीन के रिश्तों में भी तनाव है। अब चूंकि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है तो इसे लेकर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से सवाल किया गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर वह सत्ता में आए और चीन ने ताइवान पर हमला किया तो वे चीन पर भारी टैरिफ लगा देंगे।
Donald Trump: एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप से पूछा गया ताइवान का सवाल
दरअसल एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में ट्रंप से ताइवान चीन विवाद पर सवाल किया गया तो ट्रंप ने कहा कि ‘अगर चीन, ताइवान में दाखिल होता है तो मैं चीन के सामान पर 150-200 प्रतिशत टैरिफ लगा दूंगा। (Donald Trump) ‘ इस पर ट्रंप से पूछा गया कि चीन द्वारा ताइवान की घेराबंदी कर दी जाती है, तो क्या उसे तोड़ने के लिए वे अमेरिकी सेना का इस्तेमाल करेंगे? तो ट्रंप ने कहा कि चीन ऐसा नहीं करेगा क्योंकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग उनका बहुत सम्मान करते हैं।
ट्रंप भारत पर भी टैरिफ लगाने की बात कह चुके हैं
गौरतलब है कि ट्रंप अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत अक्सर भारत और चीन द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ का जिक्र करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान आरोप लगाया था कि भारत, सभी प्रमुख देशों में से विदेशी उत्पादों पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश है। डेट्रॉयट में हुए एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कहा कि ‘भारत सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश है। भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे रिश्ते हैं। खासकर नरेंद्र मोदी के साथ, वह एक महान नेता हैं और उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन मुझे लगता है कि वे कई मायनों में चीन से भी ज्यादा शुल्क लेते हैं। (Donald Trump) वे इसे मुस्कुराहट के साथ करते हैं।’ ट्रंप ने कहा कि अगर वे सत्ता में लौटे तो ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों पर वे भी उतना ही टैरिफ लगाएंगे।