Sharda Sinha Health Update: मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा बीते कई दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कुछ दिन पहले एम्स में भर्ती कराया गया था जिसके बाद से फैंस उनका हाल जानने के लिए परेशान हैं. शारदा सिन्हा की सेहत से जुड़ी अपडेट दिल्ली एम्स की तरफ से दी गई. एम्स की मीडिया इंचार्ज रीमा दादा से मिली जानकारी के मुताबिक शारदा सिन्हा हार्मोनोडायनामिक रूप से स्थिर हैं लेकिन निरंतर निगरानी में हैं.
शारदा सिन्हा साल 2018 से मल्टीपल मायलोमा से जूझ रही हैं. फिलहाल वे अस्पताल में भर्ती हैं जहां उन्हें अब ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. डॉक्टरों की बड़ी टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. (Sharda Sinha Health Update) 21 अक्टूबर से शारदा सिन्हा दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. अब तकरीबन हफ्ते भर बाद भी डॉक्टर्स के मुताबिक उनकी सेहत में ज्यादा सुधार नजर नहीं आ रहा है हालांकि उनकी हालत स्थिर है.
Sharda Sinha Health Update: कई भाषाओं में लोकगीत गा चुकीं हैं शारदा सिन्हा
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत को लेकर उनके परिवार के साथ-साथ उनके फैंस भी काफी फिक्रमंद हैं. उनके फैंस उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआएं कर रहे हैं. शारदा सिन्हा कई भाषा में लोकगीत गा चुकी हैं. वे मैथिली और भोजपुरी लोकगीतों को अपनी आवाज दे चुकी हैं. (Sharda Sinha Health Update) इसके अलावा बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में शारदा सिन्हा ने लोकगीत गाए हैं. वे फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ के लिए भी गाने गा चुकी हैं.
छठ पूजा के दौरान खूब सुने जाते हैं शारदा के लोकगीत
शारदा सिन्हा के लोकगीत छठ पूजा के दौरान खूब चर्चा में रहते हैं. बिहार में छठ के दौरान उनके लोकगीतों को खूब सुना जाता है. छठ पूजा अब नजदीक है और इससे पहले शारदा सिन्हा की बिगड़ी तबीयत को लेकर उनके चाहने वाले मायूस हो गए हैं.