Uttar Pradesh: मंगलवार रात को लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के हाता हजरत साहब इलाके में एक दो मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने से सिलिंडर में भीषण धमाका हुआ, जिसके बाद मकान ढह गया। इस दर्दनाक हादसे में दंपती समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, आग में झुलसे चार लोगों को रेस्क्यू कर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Uttar Pradesh: हादसे की वजह
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात को हाता हजरत साहब इलाके में रहने वाले मुशीर अली के घर में आग लग गई। (Uttar Pradesh) आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। आग लगने के बाद जब घर के लोगों ने सिलिंडर को बुझाने का प्रयास किया तो उसमें भयंकर धमाका हो गया। धमाके से मकान ढह गया और उसमें फंसे पांच लोगों की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान मकान में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
स्थानीय लोगों का कहना
हादसे के समय घर में मुशीर अली, उनकी पत्नी, दो बेटियां, एक बेटा, और तीन भांजी-भतीजी मौजूद थे। धमाके से मकान ढह गया और सभी लोग मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाकों की आवाज दूर तक सुनाई दी। गांव के लोग घरों से निकले तो मुशीर का घर लपटों से घिरा देख सन्न रह गए। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई।
- Advertisement -
पुलिस जांच
पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।