Niti Taylor Shares Good News: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा नीति टेलर अपनी एक्टिंग के चलते काफी सुर्खियां बटोरती हैं. कई शोज में हिस्सा लें चुकी नीति टेलर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपने चाहने वालों के लिए तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती हैं.
नीति टेलर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिर से पोस्ट की है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बड़ी खुशखबरी शेयर की है. एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके घर पर एक नन्हा मेहमान आया है. (Niti Taylor Shares Good News) एक्ट्रेस ने फैंस के साथ अपनी खुशखबरी तस्वीरों के जरिए शेयर की है और नेटिजन्स उन्हें बधाई भी दे रहे हैं.
Niti Taylor Shares Good News: फिर से मासी बनीं नीति टेलर
29 साल की नीति टेलर ने 4 सितंबर को दोपहर में सोशल मीडिया पर खुशखब शेयर की. उन्होंने बताया कि उनकी बहन अदिति प्रभु ने बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने बहन के मां बनने पर कहा है कि मैं फिर से मासी बन गई हूं. नीति ने न्यू बॉर्न बेबी के पैर की तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. उस पर लिखा है कि ‘लड़का हुआ’.
इसी तस्वीर में बेबी के पैर पर बच्चे के बारे में डीटेल्स हैं. अदिति ने बेटे को 2 सितंबर को सुबह 7 बजकर 33 मिनट पर जन्म दिया. बच्चे का वजन 3.32 किलोग्राम है. (Niti Taylor Shares Good News) वहीं बेबी की लंबाई 51 सेंटीमीटर है. इसके बाद नीति ने अगली इंस्टाग्राम स्टोरी में मासी बनने पर खुशी जताते हुए एक नोट शेयर किया.
- Advertisement -
बहन और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं
नीति ने इंस्टा स्टोरी में लिखा कि, ‘यह एक लड़का है. मैं फिर से मासी बन गई हूं. यह बताते हुए बहुत रोमांचित हूं कि अदिति (मेरी बहन) और बच्चा दोनों बहुत अच्छे हैं. स्वस्थ और खुश. हम इस खूबसूरत नई शुरुआत के लिए बहुत खुश हैं और अपना सारा प्यार और शुभकामनाएं भेज रहे हैं. अदिति, निखिल और जायरा को परिवार के नए सदस्य का स्वागत करने के लिए शुभकामनाएं.’
इन शो में नजर आ चुकी हैं नीति
बहन अदिति के दोबारा मां बनने के बीच अब फैंस नीति को भी मां बनते हुए देखना चाहते हैं. बता दें कि नीति ने साल 2020 में परीक्षित बावा से शादी की थी. दोनों की शादी को चार साल हो चुके हैं. नीति ने ‘कैसी ये यारियां’, ‘गुलाम’ और ‘इश्कबाज’ जैसे शोज में काम किया है.