Donald Trump: अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने बताया है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर रविवार को एक बार फिर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें ट्रंप बाल-बाल बच गए। ट्रंप के आवास मार ए लागो गोल्फ कोर्स के पास गोलीबारी करने के आरोप में सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध की पहचान 58 वर्षीय रेयान वेस्ले रूथ के रूप में हुई है। घटनास्थल से एक अत्याधुनिक एके-47 राइफल, एक स्कोप और एक गोप्रो कैमरा भी बरामद किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेयान रूथ नॉर्थ कैरोलिना ग्रीन्सबोरो इलाके का निवासी है और पेशे से पूर्व निर्माण श्रमिक है। रूथ की कोई औपचारिक सैन्य पृष्ठभूमि नहीं थी, लेकिन वह सोशल मीडिया पर सशस्त्र सैन्य संघर्ष में भाग लेने की इच्छा जाहिर कर चुका है। (Donald Trump) खासकर रूस के यूक्रेन हमले के बाद उसने यूक्रेन की तरफ से युद्ध लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। रूथ ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था कि वह यूक्रेन के लिए लड़ने और मरने के लिए तैयार है। अपने सोशल मीडिया बायो में रूथ ने लिखा है कि ‘नागरिकों को युद्ध को बदलना चाहिए और भविष्य के युद्धों को रोकना चाहिए।’
अपने व्हाट्सएप बायो में रूथ ने लिखा है कि हम में से प्रत्येक को मानवाधिकारों, स्वतंत्रता और लोकतंत्र का समर्थन करने में मदद के लिए हर दिन छोटे-छोटे कदम उठाने चाहिए। गौरतलब है कि साल 2002 में रूथ को गिरफ्तार भी किया गया था। (Donald Trump) रूथ पर आरोप है कि उसने स्वचालित हथियारों के साथ खुद को एक इमारत में बंद कर लिया था। हालांकि इस घटना के संदर्भ की जानकारी नहीं है।
Donald Trump: ट्रंप ने कहा- मैं ठीक हूं
वहीं आवास के आसपास गोलीबारी की घटना पर डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि डरो मत, मैं सुरक्षित और स्वस्थ हूं। किसी को चोट नहीं आई है। (Donald Trump) भगवान का शुक्र है। ट्रंप के प्रचार अभियान के प्रवक्ता ने भी बताया है कि आवास के आसपास गोलीबारी की घटना के बाद ट्रंप सुरक्षित हैं। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में यह ट्रंप पर दूसरा जानलेवा हमला है। इससे पहले बीते जुलाई माह में भी ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान गोली चलाई गई थी, जिसमें ट्रंप बाल-बाल बचे थे और गोली उनके कान को छूकर निकली थी। सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने मौके पर ही हमलावर को ढेर कर दिया था।