Russia Ukraine war: हाल के कुछ दिनों में यूक्रेन युद्ध में जेलेंस्की की सेना लगातार रूस पर हमला कर रही थी. उन्होंने रूस के 35 किलोमीटर से ज्यादा अंदर तक कब्जा कर लिया था. लेकिन अब रूस ने इन हमलों का करारा जवाब दिया है. (Russia Ukraine war) यूक्रेन के दोनेत्स्क के उत्तर पश्चिम इलाके में रूसी सैनिकों ने अच्छी बढ़त बना ली है.
यूक्रेन ने पोकरोवस्क के नागरिकों को घर खाली करके यहां से जाने को कह दिया गया है. रूसी सेना जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे वैसे यूक्रेन के लिए मुश्किल बढ़ती जा रही हैं.
Russia Ukraine war: बफर जोन बनाने के लिए घुसी थी यूक्रेन की सेना
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार (18 अगस्त) को अपने बयान में कहा था, ‘यूक्रेन की सेना कुर्स्क में बस इसी वजह से घुसी थी क्योंकि हम बफर जोन बनाना चाहते हैं, ताकि हम पर हो रहे हमलों को रोका जा सके. (Russia Ukraine war) रूसी सैनिकों की सप्लाईलाइन को तोड़ने के लिए यूक्रेनी सैनिकों ने दूसरा पुल भी उड़ा दिया था.’
कुर्स्क में यूक्रेन की सेना ने बढ़त बनाई हुई है. वो एक के बाद एक इलाके पर कब्जा कर रहे हैं. इसी बीच रूस ने यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र में आक्रमण कर दिया है. रूस की सेना यूक्रेन में काफी अंदर तक आ चुकी हैं.
- Advertisement -
आपूर्ति करने वाली मुख्य सड़क पर है पोकरोवस्क
यूक्रेन के लिए पोकरोवस्क काफी ज्यादा अहम क्षेत्र है क्योंकि ये पूर्वी मोर्चे पर यूक्रेनी सैनिकों और कस्बों को आपूर्ति करने वाली मुख्य सड़क के चौराहे पर है. दोनेत्सक के गवर्नर वादिम फिलाशकिन ने 14 जगहों से बच्चों और उनके माता पिताओं को जाने के लिए कहा है. उन्होंने आगे कहा, ‘यहां पर अभी भी चार हजार बच्चों समेत 53 हजार लोग रह रहे हैं. इन लोगों को अब कहीं और जाना होगा क्योंकि रूसी सेना बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है.’