Ranvir Shorey: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। शो में जाने-माने एक्टर रणवीर शौरी भी नजर आ रहे हैं। अभिनेता काफी समय वक्त से पर्दे से दूर है। बीते दिनों उन्होंने शो में कहा था कि अगर काम मिल रहा होता तो वो इस शो में नजर नहीं आते। ऐसे में उनकी बातों से साफ-साफ जाहिर हुआ कि उन्हें पर्दे पर कोई काम नहीं मिल रहा है।
शो में वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें करते हुए नजर आ रहे हैं। शो के नए एपिसोड में रणवीर ने अभिनेत्री पूजा भट्ट के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की। (Ranvir Shorey) जी हां, एक वक्त था जब पूजा भट्ट का नाम रणवीर शौरी से जुड़ा था। हालांकि, शो में उन्होंने पूजा का नाम नहीं लिया।
Ranvir Shorey: अभिनेत्री के साथ सबसे बड़े स्कैंडल में फंसा’
रिपोर्ट के मुताबिक, शो के एपिसोड रणवीर ने अपनी मां के निधन पर बात की। उन्होंने बताया कि इस नुकसान से निपटना उनके लिए कितना कठिन था। अभिनेता ने कहा, जब वह साल 2002 में लद्दाख में अपनी फिल्म लक्ष्य की शूटिंग कर रहे थे, तो उन्हें घर से फोन आया कि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है। (Ranvir Shorey) हालांकि, वह शूटिंग खत्म होने तक सेट से बाहर नहीं जा सकते थे। ऐसे में जब वह मुंबई लौटे तो उनकी मां को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी थी। इस बीच उन्होंने याद किया कि उस दौरान वह एक अभिनेत्री के साथ अपनी लाइफ के सबसे बड़े स्कैंडल में फंस गए थे। हालांकि, शो में उन्होंने पूजा का नाम नहीं लिया।
उन्होंने आगे कहा, ”उसी दौरान मुझे एक अन्य एक्ट्रेस के साथ अपनी जिंदगी के सबसे बड़े स्कैंडल का भी सामना करना पड़ा। मैं सामना करने में असमर्थ था, मेरे भाई ने मुझे कुछ समय के लिए अपने साथ अमेरिका आने के लिए कहा। मैंने अमेरिका में 6 महीने एक्टिंग कोर्स किया और अपने भाई से पैसे उधार लिए।
- Advertisement -
अमेरिका से लौटने के बाद मैंने 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन कॉमेडी’ शो की शूटिंग शुरू की।उस समय मेरी लंबे समय से रुकी हुई दो फिल्मों को रिलीज को हरी झंडी मिल गई थी और एक हफ्ते के भीतर सिनेमाघरों में हिट हो गईं और दर्शकों को मेरा काम पसंद आया। (Ranvir Shorey) उन फिल्मों के बाद आखिरकार मुझे लगा कि एक अभिनेता के रूप में मेरा जीवन स्थिर हो गया है और मैं आ गया हूं।”
पूजा ने लगाए थे रणवीर पर आरोप
बता दें, 2000 के दशक की शुरुआत में पूजा ने आरोप लगाया था कि रणवीर शराब पीने के बाद गुस्सा हो जाते थे और उन पर शारीरिक हमला करते थे। (Ranvir Shorey) हालांकि, रणवीर ने आरोपों को खारिज कर दिया था। एक्टर से अलग होने के बाद पूजा ने मनीष मखीजा से शादी की थी, लेकिन ज्यादा समय तक ये रिश्ता नहीं चल पाया था।
दोनों ने तलाक ले लिया था। वहीं एक्टर ने भी अभिनेत्री कोंकणा सेन शादी की। साल 2011 में ये कपल बेटे के पेरेंट्स बने। वहीं कुछ सालों बाद इस कपल ने तलाक ले लिया।