Amitabh Bachchan: फिल्म रावण को रिलीज हुए 14 साल हो चुके हैं और अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इस पोस्ट में अभिषेक बच्चन की तारीफ की है और फिल्म को लेकर भी कुछ लिखा है लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए कुछ भी नहीं कहा. ऐसा पहले भी हो चुका है जब अमिताभ बच्चन ने उस फिल्म की तारीफ की जिसमें ऐश्वर्या हैं लेकिन बहू के नाम का जिक्र भी नहीं किया.
अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किया है उसमें अभिषेक बच्चन की खूब तारीफ की. (Amitabh Bachchan) लेकिन सवाल ये है कि बहू ऐश्वर्या की तारीफ क्यों नहीं की जबकि फिल्म में ऐश्वर्या भी लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं.
Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन का पोस्ट फिर हुआ वायरल
टीम अभिषेक जो कि उनका फैन पेज है उसपर फिल्म रावण का ट्रेलर शेयर किया. इस पोस्ट में बताया गया कि 14 साल पूरे हो गए इस फिल्म को और इसमें अभिषेक-ऐश्वर्या ने यादगार परफोर्मेंस दी थी. (Amitabh Bachchan) इसी पोस्ट को अमिताभ बच्चन ने रिपोस्ट किया और लिखा, ‘अभिषेक की कभी ना भूलने वाली परफोर्मेंस….तुम्हारी सभी फिल्मों से बिल्कुल अलग थी…और यही सच्चे कलाकार की वैल्यू है..प्यार दे रहा हूं.’
अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ की. लेकिन बहू की बिल्कुल भी तारीफ नहीं की इससे कहीं ना कहीं फैंस को बुरा लगा है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब अमिताभ बच्चन ने बेटी की खुलकर तारीफ नहीं की, पहले भी ऐसा कई बार हुआ है. (Amitabh Bachchan) जानकारी के लिए बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में अमिताभ बच्चन के परिवार में अनबन चल रही है. हालांकि, इसके बारे में कितनी सच्चाई है इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता.
- Advertisement -
कैसी फिल्म थी ‘रावण’?
मणि रत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म रावण साल 2010 में आई थी जो 18 जून को रिलीज की गई थी. फिल्म में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने फिल्म में शानदार अभिनय किया था फिर भी ये फिल्म फ्लॉप हुई थी.