Hunter Biden Guilty: चुनाव से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने बाइडेन के बेटे को ड्रग लेने के मामले में दोषी करार दिया है. बेटे हंटर बाइडेन को अब 120 दिनों के अंदर उनकी सजा का ऐलान हो सकता है. हंटर को 25 साल तक की जेल हो सकती है. बता दें कि इस साल अमेरिका में अमेरिका में 5 नवंबर चुनाव हैं, लेकिन इससे पहले ही इस खबर ने जो बाइडेन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हंटर बाइडेन को गन केस में 7 दिन की सुनवाई के बाद दोषी करार दिया गया था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहली बार है, जब अमेरिका में किसी मौजूदा राष्ट्रपति की बेटे को कोर्ट ने दोषी ठहराया है. हंटर पर आरोप है कि उन्होंने गन के लाइसेंस के लिए आवेदन के दौरान नशे की लत की जानकारी छिपाई थी.
Hunter Biden Guilty: जो बाइडेन कहा, राष्ट्रपति होने के साथ मैं एक पिता भी हूं
बेटा दोषी ठहराए जाने की खबर के बाद जो बाइडेन का बयान आया है. (Hunter Biden Guilty) उन्होंने कहा कि वह न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करेंगे. बाइडन ने कहा कि मैं राष्ट्रपति हूं, लेकिन इसके साथ एक पिता भी हूं. कई परिवार जिनके प्रियजन नशे की लत से जूझ रहे हैं, वो इस भावना को समझ सकते हैं कि नशे की लत से बाहर आना और फिर मजबूती के साथ उबरना क्या होता है.
हंटर पर लगे ये आरोप
अक्टूबर 2018 में हंटर ने कोल्ट कोबरा रिवॉल्वर खरीदते समय सही जानकारी नहीं दी थी. उस वक्त हंटर ड्रग्स के आदी थे और नशीली दवाओं का नियमित सेवन करते थे. उन्होंने बंदूक खरीदने के लिए डॉक्यूमेंट में गलत जानकारी दी. उन पर आरोप था कि फॉर्म में उन्होंने झूठी जानकारी देकर रिवॉल्वर खरीदी. (Hunter Biden Guilty) अगला आरोप यह था कि जब हंटर नशे का सेवन कर रहे थे, तब उनके पास बंदूक थी. कानून के मुताबिक, अमेरिका में बंदूक को खरीदते समय नशे के बारे में जानकारी दी जाती है.
पूर्व प्रेमिका ने दी गवाही
रिपोर्ट के मुताबिक, हंटर बाइडेन की पूर्व प्रेमिका हेली ने कोर्ट में गवाही दी थी. (Hunter Biden Guilty) हेली ने कहा कि जब उसने हंटर की कार की तलाशी ली तो उसे वहां पर एक गन मिली थी, जिसे देखकर वह घबरा गई थी. उसने कई बार हंटर को ड्रग्स लेते हुए पकड़ा था. हंटर की वजह से उन्हें भी ड्रग्स की लत लग गई. हेली ने 2018 में ड्रग्स का इस्तेमाल बंद कर दिया. हंटर ने खुलासा किया कि भाई की मौत के बाद उन्हें कोकीन की लत लगी और एक साल तक इस लत को छोड़ने के लिए इलाज कराना पड़ा था.