IND vs PAK: जिस मैच का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार था, वो मैच खेला गया. दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच की, जिसमें भारत का मुकाबला पाकिस्तान से था. (IND vs PAK) मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारत इस लो स्कोरिंग मैच को जीतने में सफल रहा और भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया. इस हार के बाद मैदान से पवेलियन जाते वक्त नसीम शाह की आंखें भर आईं. नसीम काफी इमोशनल दिखे, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
IND vs PAK: हार के बाद रो पड़े पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को आखिरी 3 गेंदों पर 16 रन बनाने की लगभग नामुमकिन जिम्मेदारी मिली थी. उन्होंने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. (IND vs PAK) आखिरी गेंद से पहले उन्होंने चौका लगाया और फिर कट शॉट लगाकर दूसरा रन लिया, लेकिन भारत की जीत पक्की हो चुकी थी. आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह की यॉर्कर के सामने उन्हें कुछ नहीं सूझा और भारत की जीत के साथ ही नसीम शाह भावुक होकर रोने लगे. दो साल पहले एशिया कप में लगातार छक्के लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले नसीम इस बार टीम को जीत नहीं दिला पाए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.
नसीम शाह की गेंदबाजी के आगे भारत ने टेके घुटने
पाकिस्तान टीम के लिए नसीम शाह ने शानदार गेंदबाजी की. उनकी सटिक गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम ने घुटने टेक दिए थे. नसीम ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 5.25 की इकॉनमी से 21 रन देकर 3 वीकेट लिए.