IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को हराकर आईपीएल 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. वहीं टीम को मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान सातवें आसमान पर हैं. चेन्नई में मिली इस जीत का जश्न मनाने के लिए शाहरुख केकेआर के खिलाड़ियों के साथ मैदान पर नजर आए. (IPL 2024) वहीं वायरल हुई तस्वीरों में शाहरुख खान केकेआर खिलाड़ियों के साथ ट्रॉफी को लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. हाल ही में हीट स्ट्रोक और डिहाईड्रेशन के चलते शाहरुख खान को अस्पताल से भर्ती होना पड़ा था. वहीं हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद किंग खान को पहली बार खुशी से झूमते देखा गया.
IPL 2024: आईपीएल 2024 की ट्रॉफी के साथ शाहरुख-गौरी ने दिए पोज
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर और अन्य सदस्यों के साथ तस्वीरें क्लिक कराने के बाद, शाहरुख ने उस तस्वीर को रिक्रिएकट किया जो उन्होंने 10 साल पहले केकेआर की जीत पर क्लिक की थी. (IPL 2024) एक फैन क्लब ने बताया कि 10 साल पहले की तरह, शाहरुख और गौरी आईपीएल विनर कप के साथ पोज देने के लिए एक साथ आए थे. गौरी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “विनर”
जीत के बाद शाहरुख खान ने गौरी को लगाया गले
केकेआर वर्सेस एसआरएच मैच में शाहरुख खान गौरी के प्रति अपना प्यार दिखाने से नहीं कतराए. (IPL 2024) जैसे ही मैच खत्म हुआ और केकेआर को विनर घोषित किया गया वैसे ही खुशी के मारे शाहरुख ने गौरी को गले लगा लिया और उनके माथे पर एक किस भी दिया. बेहद इमोशनल नजर आ रहे इस कपल ने अपने बच्चों के साथ जीत के पल का जश्न मनाया. उनके सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो गया.
शाहरुखान को सुहाना ने भी लगाया गले
शाहरुख उस समय भावुक भी दिखे जब उनकी बेटी और एक्ट्रेस सुहाना खान ने उन्हें गले लगाया. आर्चीज़ स्टार ने आंसुओं पर काबू पाते हुए अपने पिता शाहरुख खान को गले लगाया और उनसे पूछा कि क्या वह खुश हैं. जिस पर एक्टर ने उनसे कहा कि वह जीत से बेहद खुश हैं. बता दें कि सुहाना पूरे आईपीएल टूर्नामेंट में शाहरुख के साथ खड़ी रहीं. उनके बेटे आर्यन खान को भी सुहाना, अबराम और परिवार के सदस्यों के साथ जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया.