Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा दुनिया के मशहूर भविष्यवक्ताओं में से एक थीं जो बुल्गारिया में रहती थीं. उनका जन्म साल 1911 में हुआ था. सिर्फ 12 साल की उम्र में ही बाबा वेंगा की दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी.
बाबा वेंगा की मृत्यु अगस्त 1996 में हो गई थी. अपनी मौत से पहले उन्होंने वर्ष 5079 तक की भविष्यवाणी कर दी थीं. (Baba Vanga Predictions) बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां अब तक सच साबित हो चुकी हैं.
बाबा ने अमेरिका में हुए 9/11 के आतंकी हमले, प्रिंसेस डायना की मौत और ब्रेग्जिट जैसी कई भविष्यवाणियां पहले ही कर दी थीं. बाबा वेंगा ने साल 2024 के लिए भी कई ऐसी भविष्यवाणियां की हैं जो रोंगटे खड़ी करने वाली हैं. जानते हैं बाबा वेंगा की इन खतरनाक भविष्यवाणियों के बारे में.
Baba Vanga Predictions: साल 2024 के लिए बाबा वेंगी की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा के अनुसार साल 2024 में रूस के राष्ट्रपति पुतिन की हत्या की जा सकती है. इस साजिश में कोई और नहीं बल्कि उनके ही देश के लोग शामिल हो सकते हैं. बाबा वेंगा ने चेतावनी दी थी कि 2024 में यूरोप में कई आतंकी हमले हो सकते हैं. (Baba Vanga Predictions) बाबा वेंगा के अनुसार साल 2024 में दुनिया का सबसे बड़ा देश जैविक हथियार का टेस्ट कर सकता है. बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी सचमुच खतरनाक है.
- Advertisement -
बाबा वेंगा की अगली भविष्यवाणी आर्थिक संकट से जुड़ी है. बाबा के अनुसार साल 2024 में पूरा विश्व एक बड़े आर्थिक संकट से गुजर सकता है. बाबा वेंगा के अनुसार, वैश्विक आर्थिक शक्ति में बदलाव, भू-राजनीतिक तनाव और कर्ज का बढ़ता स्तर इसके प्रमुख कारण बनेंगे. इस समय दुनिया के बड़े और शक्तिशाली देश में भी आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं. इन देशों को आर्थिक रूप से बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार साल 2024 में कैंसर के साथ कई लाइलाज बीमारियों का उपचार मिल सकता है. आपको बता दें कई वैज्ञानिक जल्द ही कैंसर की वैक्सीन ढूंढ लेने का दावा कर रहे हैं. (Baba Vanga Predictions) बाबा वेंगा ने 2024 में अल्जाइमर की बीमारी का भी इलाज मिल जाने की बात कही है. बाबा के अनुसार साल 2024 चिकित्सा सफलताओं का साल साबित हो सकता है.
बाबा वेंगा ने इस साल ग्लोबल वॉर्मिंग की भी चेतावनी दी है. उनके अनुसार साल 2024 में पूरे विश्व को मौसम संबंधी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. बाबा के अनुसार इस साल कई प्राकृतिक आपदाएं आ सकती है. (Baba Vanga Predictions) एक स्टडी के अनुसार इस साल हीट वेव्स के दौरान उच्चतम तापमान 40 साल पहले दर्ज की गई तुलना में बढ़ गया है. आपको बता दें कि विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने इस बात की उच्च संभावना जताई है कि 2024 एक रिकॉर्ड गर्म वर्ष के रूप में दर्ज होगा.
बाबा वेंगा की सबसे प्रसिद्ध भविष्यवाणी यह है कि दुनिया 5079 में समाप्त हो जाएगी. अपनी मौत के पहले वह 5079 तक के लिए भविष्यवाणी करके गई हैं क्योंकि उनका दावा था कि यहां तक आते-आते इंसान डायनासोर की तरह धरती से गायब हो जाएगा. बाबा वेंगा के अनुसार ये दुनिया 5079 में खत्म हो जाएगी.