Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार (24 अप्रैल) को यूपी के अमेठी में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गांधी परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”जीजा जी आएंगें तो तिवारी जी कह रहे हैं कि घर के कागज छिपा लेना, क्योंकि जीजा जी की नजर पक्की है.”
स्मृति ईरानी ने रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा, ”तिवारी जी कह रहे हैं कि घर के कागज छिपा लेना, क्योंकि जीजा जी की नजर पक्की है. चाहे जीजा हो या साला, हर कोई यहां मोदी का मतवाला है. (Lok Sabha Elections 2024) आज यहां ट्रामा सेंटर बना है तो ये मोदी के कारण ही हुआ है. मोदी की सरकार में दिल्ली भेजा, तब से अमेठी में हमने 1 लाख से ज्यादा घर बनवाये हैं. जो काम हमने पांच में कराए, जिसमें 2 साल कोरोना में निकल गए तो तीन साल में जो काम हुआ वो पिछले 15 साल में नहीं हुआ.”
Lok Sabha Elections 2024: स्मृति ने गांधी परिवार से पूछा सवाल
स्मृति ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका चाहते तो क्या गरीबों के घर में नल से जल, मकान आदि नहीं दिला सकते थे. (Lok Sabha Elections 2024) कांग्रेस पार्टी ने घोषित किया है कि वे एक-एक व्यक्ति की कमाई का हिसाब करेंगे, फिर सबकी संपत्ति ले लेंगे और जिसको चाहे उसे बांटेंगे, (Lok Sabha Elections 2024) हम सब जानते हैं कि कांग्रेस वालों ने जब एक बार संपत्ति ले ली तो सिर्फ अपनी जेब भरी है गरीब का पैसा कभी नहीं पहुंचाया.
अमेठी में कब है चुनाव?
बता दें कि अमेठी लोकसभा सीट पर 20 मई को वोटिंग होगी. इस सीट पर बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टिकट दिया है. हालांकि, अब तक इस सीट पर कांग्रेस ने प्रत्याशी को नहीं उतारा है.