Dakhan: पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर, शहर के वन्यजीव प्रेमियों ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाए। यह पहल पक्षियों को भोजन और आश्रय प्रदान करने और शहर में उनकी संख्या बढ़ाने के लिए की गई.
NSS के वरिष्ठ स्वयंसेवक व वन्यजीव प्रेमी नरसाराम चौधरी दाखां ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पक्षियों के लिए परिंडे लगाने भी जरूरी है. (Dakhan) इस गर्मी में सभी अपने-अपने घरों में एक-एक परिंडा जरूर लगवाएं व स्वयंसेवकों का केवल महाविद्यालय के प्रति ही कर्तव्य नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के उत्थान के लिए प्रयास करना चाहिए। कैलाश कुमार जैन व श्री राम विश्नोई वन्यजीव प्रेमी ने बताया कि पक्षियों के लिए परिंडे लगवाना,मानव कल्याण के लिए कार्य करना, बुजुर्ग व अस्थाई लोगों की हर सम्भव मदद करना,सरकारी कार्यक्रमों व योजनाओ की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाना जैसे समाज सेवा कार्य हमेशा करने चाहिए।
इस अवसर पर वन्यजीव प्रेमी श्री राम विश्नोई,नरसाराम चौधरी, कैलाश कुमार जैन,मिडिया प्रभारी दीपसिंह राजपुरोहित दाखां,गोविंदराम देवासी सरपंच, विजय सिंह दहिया, जालम सिंह मीठा आदि मौजूद रहे.
Dakhan: मानव कल्याण और सामाजिक कार्य
कैलाश कुमार जैन और श्री राम विश्नोई, जो कि वन्यजीव प्रेमी भी हैं, ने कहा कि पक्षियों के लिए परिंडे लगाने के अलावा मानव कल्याण के लिए भी कार्य करना ज़रूरी है। उन्होंने लोगों से बुजुर्गों और असहाय लोगों की मदद करने, सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने, और समाज सेवा के कार्यों में हमेशा भाग लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित
इस कार्यक्रम में वन्यजीव प्रेमी श्री राम विश्नोई, नरसाराम चौधरी, कैलाश कुमार जैन, मीडिया प्रभारी दीपसिंह राजपुरोहित दाखां, गोविंदराम देवासी सरपंच, विजय सिंह दहिया, जालम सिंह मीठा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
- Advertisement -
यह पहल निश्चित रूप से पक्षियों के संरक्षण और पर्यावरण को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।