Shoes Stolen In Pakistan: पाकिस्तान की संसद, जिसे देश की सबसे सुरक्षित इमारतों में से एक माना जाता है, वहां से 20 जोड़ी जूते चोरी हो गए हैं। इस घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
चोरी शुक्रवार को हुई, जब सांसद, वरिष्ठ अधिकारी और पत्रकार संसद परिसर में स्थित मस्जिद में जुमे की नमाज अदा कर रहे थे। नमाज से बाहर निकलने पर उन्हें पता चला कि उनके जूते गायब हो गए हैं।
यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। (Shoes Stolen In Pakistan) लोग पाकिस्तान सरकार और उसकी सुरक्षा व्यवस्था का मजाक उड़ा रहे हैं। कुछ लोगों ने तो मजाक में जूते चोरी होने से बचाने के तरीके भी बताए हैं।
- Advertisement -
Shoes Stolen In Pakistan: मस्जिद से बाहर निकले तो सब हुए हैरान !
दरअसल, पाकिस्तान की संसद के अंदर एक मस्जिद है. इसमें पाकिस्तान के सांसद, सुरक्षाकर्मी और पत्रकार नमाज पढ़ने के लिए जाते हैं. शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने के दौरान सैकड़ों लोग मस्जिद के बाहर अपने कीमती जूते उतारकर नमाज अदा करने गए थे. जब वो वापस आए तो 20 जोड़ी जूते-चप्पल गायब थे. (Shoes Stolen In Pakistan) इनमें पत्रकार, संसद के बड़े अफसर और कुछ सांसदों के जूते थे. सभी हैरान हो गए, उन्हें नंगे पैर लौटना पड़ा. इसकी जानकारी संसद के स्पीकर तक पहुंच गई तो उन्होंने हस्तक्षेप किया. वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से पूछा गया कि क्या किसी ने भी जूते चोरी होते हुए नहीं देखे, इतनी सुरक्षा के बीच चोर कैसे आ गए, किसी भी सुरक्षाकर्मी पर इसका जवाब नहीं है.
लोगों ने दिए टिप्स
इस घटना के बाद से जूता चोरी होने से कैसे बचाएं, सोशल मीडिया पर लोग मजा ले रहे हैं. कई ने तो टिप्स तक दे डाले. पाकिस्तान के एक यूजर्स ने कहा, अगर आपके पास कीमती जूते हैं तो एक जूता बाहर छोड़ दें और एक जगह एक जूता छोड़ दें और दूसरा कहीं छिपा दें. चोर भाईजान एक जूता चोरी नहीं करता, दोनों जूता चोरी करता है. या एक जूता रखकर दूसरा जूता साथ ले जाएं आप जहां जा रहे हैं.